3 Players Could Become KKR Captain in IPL 2025: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल के 18वें सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में कुल 15 खिलाड़ियों को खरीदा है। फ्रेंचाइजी ने सबसे अधिक पैसे अपने पुराने खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए खर्च किए हैं। इससे पता चलता है कि केकेआर के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं।
वहीं, मेगा ऑक्शन से पहले केकेआर ने रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा और रमनदीप सिंह को बरकरार रखा था। अब फ्रेंचाइजी का स्क्वाड IPL 2025 के लिए काफी मजबूत नजर आ रहा है, लेकिन अब ये देखने वाली बात होगी कि टीम मैनेजमेंट कप्तानी की जिम्मेदारी किसके कन्धों पर सौंपती है।
3. आंद्रे रसेल
आंद्रे रसेल आईपीएल के आगामी सीजन में केकेआर के लिए कप्तान की भूमिका निभाते हुए दिख सकते हैं। वह 2014 से इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने हुए हैं। एक बार फिर से मैनजमेंट ने उनके ऊपर भरोसा कायम रखा है। रसेल के पास टी20 क्रिकेट में खेलने का काफी अनुभव है, वो दुनियाभर की टी20 लीग्स में खेलते भी रहे हैं। ऐसे में अगर उनको कप्तानी मिलती है, तो वह बखूबी इस जिम्मेदारी को निभा सकते हैं। रसेल का टीम के अन्य खिलाड़ियों के साथ अच्छा बॉन्ड भी है और वो सभी को साथ लेकर चलने वालों में से हैं।
2. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेगा ऑक्शन में 23.75 करोड़ रूपये में खरीदा है। वह फ्रेंचाइजी का फिर से हिस्सा बनकर काफी खुश हैं। वहीं, अय्यर ने अपने बयान में कहा है कि उन्हें इससे ज्यादा खुश तब होंगे, जब फ्रेंचाइजी उनको कप्तानी की जिम्मेदारी देगी। इसका मतलब साफ है कि वेंकटश भी जानते हैं कि वो भी कप्तानी पाने के दावेदार हैं। अब देखने वाली बात होगी कि क्या केकेआर उन्हें ये मौका देती है या नहीं।
1. रिंकू सिंह
बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह फ्रेंचाइजी का अहम हिस्सा बन चुके हैं। श्रेयस अय्यर के जाने के बाद रिंकू भी कप्तानी हासिल करने के सबसे बड़े दावेदार हैं। रिंकू ने हाल ही में यूपी की टी20 लीग में कप्तानी की थी और उन्होंने रोहित शर्मा जैसे दिग्गज से कप्तानी के गुण भी सीखे हैं। पूरी उम्मीद है कि अगर रिंकू को कप्तानी करने का अवसर मिलता है, तो वह निराश नहीं करेंगे।