3 Captaincy Options In Absence of Rohit Sharma : भारतीय क्रिकेट टीम नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हिस्सा लेगी। फैंस को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। पिछले दो बार से भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने जबरदस्त जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर उसी कारनामे को दोहराना चाहेगी। हालांकि इस सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। खबरों के मुताबिक रोहित शर्मा पहले या दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
रोहित शर्मा निजी कारणों की वजह से पहला या दूसरा मुकाबला नहीं खेल पाएंगे। इसी वजह से कई सारे फैंस के मन में यह सवाल उठने लगा है कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में कौन टीम की कप्तानी कर सकता है। हम आपको बताते हैं कि टीम इंडिया की कप्तानी के लिए तीन बड़े विकल्प कौन-कौन से हैं।
3 खिलाड़ी जो टीम इंडिया की कप्तानी के लिए हैं दावेदार
3.शुभमन गिल
रोहित शर्मा अगर बाहर होते हैं तो शुभमन गिल भी कप्तानी के लिए एक विकल्प हो सकते हैं। उनके पास कप्तानी का अनुभव है और टीम इंडिया चाहेगी कि इस तरह के मैचों में मौका देकर उन्हें भविष्य के लिए भी तैयार किया जाए। शुभमन गिल टेस्ट टीम में नियमित तौर पर खेलते हैं और इसी वजह से कप्तानी के लिए उनकी भी दावेदारी रहेगी।
2.ऋषभ पंत
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भारतीय टीम की कप्तानी के लिए बड़े दावेदार हैं। अगर रोहित शर्मा के बाद टेस्ट में किसी खिलाड़ी को कप्तानी के लिए तैयार करना है तो फिर पंत सबसे बेहतरीन विकल्प हैं। इसकी वजह यह है कि ऋषभ पंत टेस्ट मैचों में सबसे अच्छा खेलते हैं और अपने दम पर मैच जिताने की क्षमता उनके पास है। उनके टीम से ड्रॉप होने की संभावना काफी कम ही रहती है।
1.जसप्रीत बुमराह
दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया के कप्तान बन सकते हैं। इसकी वजह यह है कि जब पिछली बार इंग्लैंड के खिलाफ भारत ने सीरीज खेली थी, तब बुमराह को टीम का उप कप्तान बनाया गया था। अगर उस लिहाज से देखें तो रोहित शर्मा के बाद कप्तानी उनको ही मिलनी चाहिए।