Chennai Super Kings: आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी शुरुआत की थी, लेकिन बाद में उनके प्रदर्शन में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिले। इसके बाद, उन्हें 'करो या मरो' वाले अपने अंतिम मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बेंगलुरु में हार झेलने के बाद प्लेऑफ से बाहर होना पड़ा। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से कई खिलाड़ियों को लगातार मौके मिले, लेकिन वे उन्हें भुना नहीं सके।
17वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से उनके कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला और वह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इसके अलावा, शिवम दुबे ने भी पहले हाफ में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हालाँकि, इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कई ऐसे प्रमुख नाम रहे, जो अच्छा करने में नाकाम रहे और संभवतः अगले सीजन से पहले रिलीज भी किये जा सकते हैं।
इन 3 खिलाड़ियों को चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 से पहले रिलीज कर सकती है
3. शार्दुल ठाकुर
भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर 2018 से 2021 तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन 2022 में वह दिल्ली कैपिटल्स और 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते दिखे। इस सीजन के ऑक्शन में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स एक बार फिर 4 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा। हालांकि, शार्दुल इस सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर सके और 9 मैचों में सिर्फ 5 विकेट ही हासिल कर सके। वहीं, उन्होंने 9.75 के इकॉनमी रेट से रन लुटाये। ऐसे में शार्दुल के साधारण प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें रिटेन किये जाने की उम्मीद कम ही है।
2. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे को चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 से पहले हुए ऑक्शन में 50 लाख रुपए की बेस प्राइस पर खरीदा था। उन्होंने पिछले सीजन अपनी टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन इस सीजन वह एक भी अर्धशतक तक नहीं लगा सके। उन्होंने इस सीजन 13 मैचों में 123.47 की स्ट्राइक रेट से 242 रन बनाए। उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि सीएसके उन्हें अगले सीजन रिलीज कर सकती है और वह अनसोल्ड भी हो सकते हैं।
1. दीपक चाहर
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर आईपीएल 2018 से ही चेन्नई सुपर किंग्स का अहम हिस्स्सा रहे हैं, लेकिन वह पिछले तीनों सीजन चोटिल होने के चलते लगातार नहीं खेल पाए हैं और टूर्नामेंट से बाहर भी होते रहे हैं। उन्हें सीएसके ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 14 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह उस सीजन चोटिल होने के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। इसके अलावा, वे 2023 में 10 मैच और 2024 में सिर्फ 8 मैच ही खेल सके और अन्य मैचों में चोटिल होने के चलते बाहर रहे। उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। ऐसे में इतनी बड़ी कीमत में उनका रिटेन किया जाना मुश्किल लग रहा है।