3 Big Players CSK Should Buy At IPL Auction : चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक है। इस टीम ने अभी तक संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा पांच बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम की है। हालांकि यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग्स ने एम एस धोनी की कप्तानी में किया था। अब पिछले सीजन से सीएसके की कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में है और उनके लिए धोनी जैसी सफलता को हासिल कर पाना बेहद ही मुश्किल होगा। इसी वजह से सीएसके को अब अपनी टीम में कुछ ऐसे प्लेयर्स की जरूरत होगी, जो टीम को लंबे समय तक आगे लेकर जा सकें।
चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के दौरान ही कुछ चुनिंदा प्लेयर्स का चयन करना होगा। हम आपको बताते हैं कि वो 3 खिलाड़ी कौन-कौन से हो सकते हैं, जिन्हें सीएसके को अगले सीजन के लिए सेलेक्ट करना चाहिए।
इन 3 खिलाड़ियों को IPL ऑक्शन में CSK को जरूर खरीदना चाहिए
3.तिलक वर्मा
तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 38 मैचों में कुल मिलाकर 1156 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट भी 146 का रहा है। अगर वो चेन्नई सुपर किंग्स टीम में आते हैं तो फिर सीएसके को एक बेहतरीन मिडिल ऑर्डर का बल्लेबाज मिल जाएगा। तिलक वर्मा अभी युवा हैं और इसी वजह से लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकते हैं।
2.दुनिथ वेल्लालागे
चेपॉक की पिच पर श्रीलंका के दुनिथ वेल्लालागे एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकते हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज में दिखाया था कि वो टर्निंग ट्रैक पर कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। वेल्लालागे ने तीन मैच में सात विकेट लिए थे और 100 से ज्यादा रन भी बनाए थे। ऐसे में अगर वो सीएसके की टीम में आते हैं तो फिर बेहतरीन ऑलराउंडर टीम को मिल जाएगा।
1.केएल राहुल
केएल राहुल भी एक बेहतरीन ऑप्शन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए हो सकते हैं। एम एस धोनी हो सकता है कि इस बार खेलने के बाद संन्यास का ऐलान कर दें। ऐसे में केएल राहुल एक विकेटकीपर के रूप में टीम को आगे लेकर जा सकते हैं। वो ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर पारी की शुरूआत भी कर सकते हैं और धोनी की अनुपस्थिति में उनके अनुभव का फायदा गायकवाड़ को मिल सकता है।