KKR Playing 11 First Match of IPL 2025 : आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और फैंस फेवरिट रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच होगा। यह मुकाबला केकेआर के होम ग्राउंड इडेन गार्डेन कोलकाता में खेला जाएगा। केकेआर की टीम में इस सीजन के लिए कई बड़े बदलाव हुए हैं। कई सारे पुराने प्लेयर इस बार नहीं नजर आएंगे। हालांकि कई नए बेहतरीन खिलाड़ी स्क्वाड का हिस्सा बने हैं। केकेआर को अपनी प्लेइंग इलेवन बनाने में ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनके पास बेहतरीन खिलाड़ियों की फौज है। इसी वजह से कुछ प्लेयर्स को प्लेइंग इलेवन में जगह देना काफी मुश्किल होगा।
हम आपको ऐसे ही तीन विदेशी खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें शायद पहले मैच के लिए केकेआर की प्लेइंग इलेवन में जगह ना मिले।
3.रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज इस सीजन भी केकेआर का हिस्सा हैं। गुरबाज काफी बेहतरीन विकेटकीपर बैटर हैं और उनके पास एक्सपीरियंस भी काफी ज्यादा है। हालांकि केकेआर के पहले मैच में उनका खेलना मुश्किल है। इसकी वजह यह है कि टीम के पास क्विंटन डी कॉक के रूप में एक बेहतरीन ऑप्शन पहले से ही मौजूद है। डी कॉक अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और इसी वजह से आरसीबी के खिलाफ उन्हें ही मौका मिलने की उम्मीद है।
2.रोवमैन पॉवेल
वेस्टइंडीज के जबरदस्त विस्फोटक बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल भी केकेआर के स्क्वाड का हिस्सा हैं। पॉवेल के पास जबरदस्त हिटिंग एबिलिटी है। वो लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं। हालांकि प्लेइंग इलेवन में उनकी जगह बनती हुई नहीं दिख रही है। केकेआर के पास कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिनका खेलना तय है। टीम के चार विदेशी खिलाड़ी पहले से ही फिक्स हैं। ऐसे में रोवमैन पॉवेल को शायद आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़े।
1.मोईन अली
इंग्लैंड के मोईन अली एक जबरदस्त ऑलराउंड खिलाड़ी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए उन्होंने अपने आपको साबित भी किया था। हालांकि केकेआर की प्लेइंग इलेवन में उन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल दिखाई दे रहा है। टीम के पास क्विंटन डी कॉक, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल और एनरिक नॉर्ट्जे जैसे विदेशी प्लेयर हैं। ऐसे में मोईन अली के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बन पा रही है।