IPL 2020: टी10 लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले तीन खिलाड़ी जिनके लिए नीलामी में करोड़ों की बोली लग सकती है 

मराठा अरेबियंस
मराठा अरेबियंस

#1 क्रिस लिन

क्रिस लिन 
क्रिस लिन

जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने क्रिस लिन को रिलीज किया तो इससे क्रिकेट सर्कल में सभी को झटका लगा क्योंकि वह कोलकाता टीम के प्रमुख सदस्यों में से एक थे। हालांकि, लिन रिलीज से अप्रभावित रहे और उन्होंने टी-10 लीग में अपनी बल्लेबाजी से कमाल का प्रदर्शन किया। मराठा अरेबियन के लिए खेलते हुए लिन ने प्रतियोगिता के सबसे ज्यादा रन (8 मैचों में 371 रन) बनाए और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार जीता। लिन ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के (31) भी लगाए।

इसलिए, यह स्पष्ट है कि ऑस्ट्रेलिया का यह खिलाड़ी ऑक्शन में बड़ी रकम पा सकता है । सीएसके में बिलिंग्स को रिलीज करने के बाद एक विदेशी बल्लेबाज की जगह भी खाली है। छह खाली विदेशी स्लॉट के साथ आरसीबी एक भरोसेमंद शीर्ष क्रम के बल्लेबाज की जरूरत के कारण लिन ले लिए नीलामी में बोली लगा सकती है । हालांकि, यह आश्चर्य की बात नहीं होगी अगर केकेआर भी लिन के लिए बोली लगाते हुए नजर आये।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links