Gujarat Titans in IPL Mega Auction 2025: विश्व क्रिकेट में सबसे चहेती टी20 लीग के रूप में स्थापित हो चुकी आईपीएल के 18वें सत्र का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। लेकिन इससे पहले 24 और 25 नवंबर को होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर क्रेज छाया हुआ है। इस मेगा टी20 लीग के ऑक्शन में सभी टीमें अपनी प्लानिंग के तहत खिलाड़ियों को टारगेट करेंगी। जिसमें कुछ टीमें अपने पुराने खिलाड़ियों की तरफ ही जा सकती हैं।
आईपीएल 2022 का खिताब जीतने वाली गुजरात टाइटंस की फ्रेंचाइजी ने रिटेंशन के दौरान कुछ खिलाड़ियों को चुना है, लेकिन कुछ स्टार खिलाड़ियों को वो रिटेन नहीं कर सकीं। गुजरात ने इन खिलाड़ियों को रिलीज तो कर दिया, लेकिन वो मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें हर हाल में अपने साथ करना चाहेंगी। तो चलिए आपको बताते हैं वो 3 रिलीज किए गए खिलाड़ी जिन्हें गुजरात टाइटंस मेगा ऑक्शन में वापस लेना चाहेगी।
3.अभिनव मनोहर
कर्नाटक के स्टार बल्लेबाज अभिनव मनोहर आईपीएल में गुजरात टाइटंस के साथ 3 साल से खेल रहे थे। इस खिलाड़ी को 2025 के रिटेंशन में गुजरात ने रिलीज कर लिया। अभिनव ने जब भी मौका मिला इस फ्रेंचाइजी के लिए शानदार प्रदर्शन किया। लेकिन वो रिटेन नहीं हो सके। अब मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को गुजरात की टीम हर हाल में वापस लेना चाहेगी। अभिनव ने हाल ही में कर्नाटक टी20 लीग में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। जिससे उनका दावा मजबूत है।
2.मोहम्मद शमी
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का जलवा पिछले कुछ सालों से लगातार देखने को मिला है। शमी पिछले साल चोटिल होने के बाद क्रिकेट से करीब 1 साल दूर रहे, लेकिन उन्होंने फिर से वापसी कर ली है। अब ये दिग्गज तेज गेंदबाज आईपीएल के मेगा ऑक्शन में उतरेगा। शमी को भले ही गुजरात टाइटंस ने रिटेन नहीं किया। लेकिन 2022 और 2023 में उनके जबरदस्त प्रदर्शन को देखते हुए तो उन्हें हर हाल में ऑक्शन में टारगेट करेंगे।
1.डेविड मिलर
दक्षिण अफ्रीका के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर टी20 फॉर्मेट के एक खूंखार बल्लेबाज बन चुके हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज के पास इंटरनेशनल क्रिकेट से लेकर आईपीएल का तगड़ा अनुभव है और वो मिडिल ऑर्डर में आकर बल्लेबाजी से कोहराम मचाने की क्षमता रखते हैं। डेविड मिलर गुजरात के लिए 3 सीजन से खेल रहे हैं, और इस टीम के लिए मिलर ने 2022 की खिताब जीत में खास योगदान दिया था, तो इसके बाद भी वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। मिलर को भले ही गुजरात ने रिटेन नहीं किया, लेकिन उन्हें फिर से अपने पाले में करने के लिए पूरा जोर लगाएगी।