आईपीएल 2019: 3 खिलाड़ी जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल नीलामी में खरीदना चाहेगी 

Enter caption

भले ही इंडियन प्रीमियर लीग के 12 वें संस्करण को शुरू होने में काफी समय बाकी हैं, लेकिन इस टूर्नामेंट का खुमार अभी से क्रिकेट प्रशंसकों के सिर चढ़ कर बोल रहा है। सभी फ्रेंचाइज़ियों ने उन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी हैं जिन्हें वह टीम में रिटेन नहीं करना चाहते।

इन रिलीज़ किये गए खिलाड़ियों में गौतम गंभीर (दिल्ली डेयरडेविल्स), युवराज सिंह (किंग्स इलेवन पंजाब), ब्रेंडन मैकुलम (आरसीबी), ऋद्धिमान साहा (एसआरएच), मुस्तफिजुर रहमान (मुंबई इंडियंस) और जयदेव उनादकट (आरआर) जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने टीम में रिलीज किये गए खिलाड़ियों की सूची भी जारी की है, और इस सूची में मिचेल जॉनसन, मिचेल स्टार्क और टॉम करन के नाम शामिल हैं। अनुभवी विनय कुमार के साथ दूसरे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी इशांक जग्गी और अपूर्व वानखेड़े भी टीम से रिलीज़ किये गए हैं।

ऐसे में केकेआर अगले महीने होने वाली नीलामी में कुछ बड़े खिलाड़ी टीम में शामिल करना चाहेगी। तो आइये जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में:

#1 हाशिम अमला

Related image

आईपीएल 2019 के पूरे सत्र के लिए ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की उपलब्धता की कोई गारंटी नहीं होने के कारण, कोलकाता फ्रैंचाइज़ी निश्चित रूप से अपने विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन के लिए बैकअप चाहेगी और हाशिम अमला उनके लिए एक उपयुक्त विकल्प साबित हो सकते हैं।

दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ को पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था जो कि काफी हैरानी की बात थी, क्योंकि उनके टी-20 आंकड़े यह साबित करते हैं कि यह एक गलती थी। अमला ने 44 अंतर्राष्ट्रीय टी-20 मैचों में 132.06 की बढ़िया स्ट्राइक रेट और 33.61 की औसत से 1277 रन बनाए हैं। वहीं आईपीएल में, उन्होंने 16 मैचों में 141.76 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 577 रन बनाए हैं।

अमला के पास पर्याप्त अनुभव और बल्लेबाज़ी की बेजोड़ तकनीक है और इस बात की उम्मीद की जा सकती है कि वह निश्चित रूप से अगले सीज़न में केकेआर के लिए खेेल सकते हैं।

#2. डेल स्टेन

Image result for dale steyn

तेज़ गेंदबाज़ डेल स्टेन इस सूची में दूसरे दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिआई तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क और मिचेल जॉनसन दोनों को टीम से रिलीज़ किया जा चुका है ऐसे में कोलकाता टीम प्रबंधन किसी बेहतरीन विदेशी सीमर की तलाश में है और डेल स्टेन उनके लिए एक बेहतरीन संभावित विकल्प साबित हो सकते हैं।

भले ही स्टेन को अपनी खराब फॉर्म और फिटनेस समस्याओं की वजह से पिछले साल हुई आईपीएल नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन इस बार वह सभी टीमों के चहेते होंगे। इस साल अपनी राष्ट्रीय टीम में वापसी करने वाले स्टेन ने सिर्फ 6 एकदिवसीय मैचों में 11 विकेट लेकर ज़बरदस्त वापसी की है और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया और जिम्बाब्वे के खिलाफ श्रृंखला में वह शानदार फॉर्म में थे।

उनके आईपीएल में किये प्रदर्शन पर एक नज़र डालें तो दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ ने 90 मैचों में 92 विकेट लिए हैं जबकि अपने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 करियर में उन्होंने 42 मैचों में 58 विकेट हासिल किये हैं। इसमें सबसे दिलचस्प बात यह है कि इन दोनों में उनका इकोनॉमी रेट 6.72 का रहा है जो कि बहुत शानदार है। ऐसे में दिसंबर में होने वाली आईपीएल नीलामी में नाइटराइडर्स उनको अपनी टीम में शामिल करना चाहेंगे।

#3. कार्लोस ब्रैथवेट

Image result for carlos brathwaite

कोलकाता नाइटराइडर्स के पास आंद्रे रसेल के रूप में दुनिया का सबसे अच्छा टी-20 ऑलराउंडर है लेकिन फिर भी कैरीबियाई खिलाडी पिछले कुछ समय से लगातार चोटों और फिटनेस समस्याओं से जूझ रहे हैं। ऐसे में केकेआर टीम प्रबंधन उनके बैकअप के तौर पर किसी खिलाड़ी को टीम में रखना चाहेंगे।

इसके लिए कार्लोस ब्रैथवेट एक उपयुक्त विकल्प हो सकते है। इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर टी-20 विश्वकप फाइनल के आखिरी ओवर में अपने 4 छक्के के लिए जाने जाते ब्रैथवेट क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप के एक बेहद प्रभावशाली खिलाड़ी है और आवश्यकता पड़ने पर गेंद से भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।

अब तक, आईपीएल में ब्रैथवेट ने 14 मैचों में 13 विकेट लिए हैं और 168.32 की शानदार स्ट्राइक रेट पर 170 रन बनाए हैं, जो दिखाता है कि वह टी-20 में कितने ज़बरदस्त खिलाड़ी हैं। ऐसे में केकेआर उन्हें निश्चित रूप से टीम में शामिल करना चाहेगा।

Quick Links