IPL 2020: आईपीएल ऑक्शन में 3 खिलाड़ी जिन पर होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की नजर 

कोलकाता नाइट राइडर्स 
कोलकाता नाइट राइडर्स 

#2 केन रिचर्डसन

केन रिचर्डसन 
केन रिचर्डसन

कोलकाता नाइट राइडर्स के तेज गेंदबाजी में विदेशी गेंदबाजों की बात करे तो उनमे अनुभव की कमी साफ़ दिखती हैं। लोकी फर्ग्यूसन उनके सबसे अच्छे विदेशी तेज गेंदबाज है। केकेआर प्रबंधन रिचर्डसन के रूप में एक अनुभवी गेंदबाज को शामिल कर सकता है। रिचर्डसन आखिरी बार 2016 के सत्र के दौरान आईपीएल में खेले थे। उन्होंने 14 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया है जहां उन्होंने 17.61 के शानदार स्ट्राइक रेट से 18 विकेट लिए हैं। इसके अलावा बिग बैश में उन्होंने 8 से कम की इकॉनमी से 59 मैचों में 73 विकेट लिए हैं।

#1 एलेक्स हेल्स

एलेक्स हेल्स 
एलेक्स हेल्स

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीज़न के अंतिम चरण में सुनील नारायण और क्रिस लिन की जगह शुभमन गिल और लिन की जोड़ी से ओपनिंग करवाई थी और अगले सीज़न में भी यही दोनों ओपनिंग करते दिख सकते हैं लेकिन क्रिस लिन के चोटों के इतिहास को देखते हुए टीम को एक वैकल्पिक सलामी बल्लेबाज की जरूरत होगी।

इंग्लैंड के तूफानी सलामी बल्लेबाज हेल्स इस कार्य के लिए उपयुक्त हैं। हेल्स ने आईपीएल में ज्यादा मैच तो नहीं खेले हैं लेकिन उनकी काबिलियत किसी से छुपी नहीं है।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links