#2 क्रिस लिन, 9.6 करोड़ रूपए
2016 और 2017 बीबीएल सीजन में क्रिस लिन ने बहुत आक्रामक बल्लेबाजी की थी और उन्होंने 170 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे। 2017 में लिन ने आईपीएल में कोलकाता के लिए मात्र 7 मैचों में ही 180 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट के साथ 295 रन बनाए थे।
कंधे में लगी चोट ने लिन की बल्लेबाजी पर काफी असर डाला है और उनका स्ट्राइक रेट काफी ज़्यादा गिरा है। 2018 सीजन में कोलकाता के लिए लिन ने 16 मैचों में 491 रन बनाए, लेकिन इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 का रहा। 2019 सीजन में भी लिन ने 13 मैचों में 405 रन बनाए, लेकिन एक बार फिर उनका स्ट्राइक रेट 130 का ही रहा।
लिन के आंकड़े तो ठीक हैं, लेकिन इतनी बड़ी रकम वाले खिलाड़ी से इस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद कोलकाता को नहीं होगी। लिन की जगह टीम मध्यक्रम में अच्छा बल्लेबाज ला सकती है।