वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता पर खतरा उस समय महसूस किया गया था जिस वक्त अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी20 प्रारूप आया था। हालांकि सभी बातें और कयास गलत साबित हुए और वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता पर कोई आंच नहीं आई। हर प्रारूप की अलग अहमियत होती है और वनडे क्रिकेट पर भी यही बात लागू होती है। विश्व क्रिकेट में वनडे खिलाड़ियों ने अपने खेल से न केवल खुद की अलह पहचान बनाई बल्कि इस खेल को भी जीवंत और मनोरंजक बनाए रखा। खिलाड़ी खेल से ही बनता है लेकिन खेल भी खिलाड़ी की मेहनत और अथक प्रयासों से लोकप्रिय बनता है।
वनडे क्रिकेट में पिछले दो दशक में कई अहम खिलाड़ी आए और अपना नाम किया। उससे पहले भी इस खेल में धाकड़ खिलाड़ियों का आना जाना लगा रहा है। उन सभी ने अपना अभूतपूर्व योगदान इस खेल को दिया है। कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने दिग्गज होने का तमगा भी वनडे क्रिकेट से प्राप्त किया। कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे जो कम समय के लिए आए और चले गए। कई खिलाड़ी ऐसे भी रहे जो इस खेल में आने के बाद लम्बे समय तक टिके रहे और दर्शकों का दिल जीतते रहे। ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र इस आर्टिकल में किया गया है जिनका करियर वनडे क्रिकेट में सबसे लम्बा रहा।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट में सबसे लम्बा छक्का लगाने वाले 3 बल्लेबाज
वनडे क्रिकेट में सबसे लम्बे करियर वाले 3 खिलाड़ी
मिताली राज
इस भारतीय महिला खिलाड़ी ने अपने वर्ग में एक अलग पहचान बनाई। 1999 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू करने वाली मिताली राज को वनडे क्रिकेट में 21 साल हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान कुल 209 मैच में 6888 रन बनाए हैं जिसमें 7 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं। सबसे लम्बे वनडे करियर में उनका तीसरा स्थान है। क्रिस गेल उनसे कुछ दिन पीछे हैं।
सनथ जयसूर्या
श्रीलंका के इस दिग्गज खिलाड़ी को कौन भूल सकता है। सनथ जयसूर्या का वनडे करियर 1989 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हुआ था। उन्होंने करियर में 21 साल 184 दिन तक वनडे क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 445 मैच में 13340 रन बनाए। जयसूर्या ने 28 शतक और 68 अर्धशतक जड़े। सबसे ज्यादा लम्बा वनडे करियर वाले खिलाड़ियों में उनका दूसरा नम्बर है।