Marcus Stoinis replacement options: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का काउंटडाउन चल रहा है। जिसकी शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का वक्त बचा है और इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया टीम के स्क्वाड में शामिल ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक संन्यास का फैसला कर लिया है। कंगारू टीम के लिए पिछले कुछ सालों से लगातार खेल रहे स्टोइनिस ने तत्काल प्रभाव से वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में थे और वो प्लेइंग-11 में जगह के भी दावेदार थे। लेकिन उन्होंने अचानक ही मन बदला और इस फॉर्मेट से दूरी बनाने का फैसला कर लिया। स्टोइनिस के संन्यास के बाद अब ऑस्ट्रेलिया टीम के सामने मुश्किलें खड़ी हो गई हैं, जिसके बाद उनके रिप्लेसमेंट को खोजने की चुनौती है। चलिए आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जो चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के लिए हो सकते हैं मार्कस स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट।
3. कूपर कोनोली
ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न हुए बिग-बैश लीग 2024-25 में पर्थ स्कोचर्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी कूपर कोनोली ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 10 मैचों में बल्ले से 50.14 की औसत से 351 रन बनाए। तो इसके साथ ही उन्होंने 6 विकेट भी झटके। इस शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद वो चैंपियंस ट्रॉफी में मार्कस स्टोइनिस के रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।
2. एश्टन टर्नर
ऑस्ट्रेलिया की टीम में खेल चुके स्पिन बैटिंग ऑलराउंडर एश्टन टर्नर के पास फिर से टीम में स्थान बनाने का मौका बना है। उन्होंने हाल ही में बिग-बैश लीग के इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया। पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम से खेले टर्नर ने 10 मैच में 10 पारियों में 34.28 की औसत से 240 रन बनाए। इसके अलावा वो 1 विकेट भी लेने में सफल रहे। ऐसे में उनके नाम पर भी स्टोइनिस की जगह देने का विचार किया जा सकता है।
1. विल सदरलैंड
ऑस्ट्रेलिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में मार्कस स्टोइनिस के परफेक्ट रिप्लेसमेंट की बात करें तो वो विल सदरलैंड हो सकते हैं। बैटिंग ऑलराउंडर और मीडियम पेस गेंदबाजी करने वाले सदरलैंड का बिग बैश लीग में बढ़िया प्रदर्शन रहा। उन्होंने इस टूर्नामेंट में खेले 10 मैचों में बल्ले से 27.28 की औसत से 191 रन बनाए। वहीं 10 मैच में उन्होंने 9 विकेट भी झटके। ऐसे में उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी में मौका मिल सकता है।