आईपीएल 2021 (IPL 2021) में केकेआर (KKR) की टीम की स्थिति खराब रही थी और प्रदर्शन भी ख़ास नहीं रहा था। फैन्स ने भी खराब प्रदर्शन को लेकर आवाज उठाते हुए कहा था कि टीम में कप्तान को बदला जाए। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और टूर्नामेंट ही बीच में स्थगित कर दिया गया। कोरोना वायरस के कुछ केस केकेआर की टीम में मिले और बाद में अन्य टीमों के खिलाड़ी भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद बीसीसीआई को मजबूरन टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा।
अब एक बार फिर से आईपीएल की शुरूआत होने का रास्ता साफ़ हुआ है। बीसीसीआई ने यूएई में सितम्बर-अक्टूबर की विंडो में आईपीएल आयोजन करने की बात कही है। विदेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर संशय बना हुआ है। अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम को देखते हुए इंग्लैंड के खिलाड़ी शायद नहीं आ पाएंगे। इंग्लैंड क्रिकेट के मैनेजिंग डायरेक्टर एश्ले जाइल्स ने भी कहा था कि अंतरराष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं को देखते हुए अन्य टूर्नामेंट में खेलने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ऐसे में सवाल यह भी है कि इयोन मॉर्गन की जगह केकेआर का कप्तान किसे बनाया जा सकता है। इस आर्टिकल में तीन संभावित नामों के बारे में बताया गया है।
आंद्रे रसेल
हालांकि रसेल को कप्तानी का ज्यादा अनुभव तो नहीं है लेकिन बांग्लादेश प्रीमियर लीग में उन्होंने राजशाही रॉयल्स की कप्तानी की थी। सीनियर खिलाड़ी होने के अलावा वह एक धाकड़ ऑल राउंडर भी हैं जो टीम को साथ लेकर चल सकते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है।
दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के नाम की दावेदारी सबसे ज्यादा मजबूत मानी जा सकती है क्योंकि वह पिछले साल तक केकेआर के कप्तान थे। टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीच में कप्तान बदलकर मॉर्गन को लाया गया था। ऐसे में दिनेश कार्तिक को एक बार फिर से इयोन मॉर्गन की जगह कप्तान बनाया जा सकता है।
पैट कमिंस
अनुभवी खिलाड़ियों की बात की जाए तो कमिंस का नाम भी उनमें शामिल है। केकेआर के लिए गेंदबाजी की अगुवाई करने वाले कमिंस को भी यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में आजकल कमिंस को टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपने की बातें हो रही ही। ऐसे में पैट कमिंस को केकेआर की टीम की कप्तानी सौंपी जाए, तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए।