रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा वनडे खेला गया था। भारतीय टीम ने यह वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से जीत ली हैं। इस सीरीज में खेले गए 2 मैचों में भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने अच्छा प्रदर्शन किया था। चोट और खराब फॉर्म की वजह से धवन बहुत दिनों से टीम से बाहर चल रहे थे। इस सीरीज में धवन वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे थे।
शिखर धवन ने पहले मैच में 74 और दूसरे मैच में 96 रन की अहम पारी खेली थी। तीसरे वनडे के दौरान पांचवे ओवर में आरोन फिंच की एक गेंद को रोकने के चलते उन्होंने डाइव लगाई और वह अपना कंधा चोटिल करा बैठे थे। इस चोट के बाद वह ग्राउंड से बाहर चले गए थे और उनकी जगह युजवेंद्र चहल ने फील्डिंग की थी। न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम में धवन का भी चयन हुआ है। ऐसे में धवन यदि चोट के कारण इस दौरे पर नही जा पाते हैं तो भारतीय टीम को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी का चयन करना होगा।
हम यहां 3 ऐसे खिलाड़ियो की बात कर रहे हैं जो न्यूजीलैंड दौरे पर शिखर धवन की जगह ले सकते हैं।
#1 संजू सैमसन
जब न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का चयन हुआ था तब संजू सैमसन को मौका नही मिल पाया था। शिखर धवन अगर चोट के कारण इस दौरे से बाहर होते हैं तो संजू सैमसन को मौका मिल सकता हैं।
संजू घरेलू क्रिकेट में अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। इन्होंने विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट में गोवा के खिलाफ नाबाद 211 रनों की पारी खेली थी। इन्होंने अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 89 मैचों में 30.46 की औसत से 2285 रन बनाए हैं। इन्होंने 93 आईपीएल मैच में 2209 रन बनाए हैं। इनके पास आईपीएल के भी काफी अनुभव है।
#2 मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इन्होंने साल 2019 में टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन बालेबाजी की थी। इनको भारत की विश्व कप टीम में भी मौका मिला था लेकिन इनको एक भी मैच खेलने को नही मिला था।
इन्होंने 81 लिस्ट ए के मैचों में 50.11 की औसत से 3909 रन बनाये हैं वहीं 136 टी-20 मैचों में मयंक ने 2969 रन बनाये हैं। यह न्यूजीलैंड की कठिन परिस्थितियों में भी रन बनाने में सक्षम हैं।
#3 पृथ्वी शॉ
शिखर धवन की जगह भारतीय टीम पृथ्वी शॉ को भी मौका दे सकती हैं। इतने कम उम्र में पृथ्वी ने अपनी एक पहचान बनायी हैं। यह हर तरह के शॉट्स खेलने में सक्षम हैं।
पृथ्वी शॉ ने अपने लिस्ट ए करियर के 27 मैचों में 44.25 की औसत से 1195 रन बनाये हैं वही 38 टी-20 मैचों में इन्होंने 972 रन बनाये हैं। इन्होंने 19 जनवरी को खेले गए एक प्रैक्टिस मैच में न्यूजीलैंड इलेवन टीम के खिलाफ भारत ए के लिए खेलते हुए 100 गेंदों में 150 रन की शानदार पारी खेली थी।