#2 जोस बटलर (254)
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में निजी कारणों की वजह से नहीं खेल पाए लेकिन उन्होंने पहले चरण में जबरदस्त प्रदर्शन किया था और महज सात मैच खेलने के बावजूद इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए। पहले चरण में राजस्थान के लिए बटलर ने 7 पारियों में 153.01 के स्ट्राइक रेट से 254 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से एक शानदार शतकीय पारी भी देखने को मिली थी।
#1 संजू सैमसन (484)
केरल के युवा बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए मौजूदा आईपीएल सीजन बहुत ही अहम था। राजस्थान रॉयल्स द्वारा स्टीव स्मिथ को रिलीज किए जाने के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी सैमसन को सौंपी गई और ऐसे में उनके ऊपर बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी का भी भार आ गया। बतौर कप्तान सैमसन राजस्थान रॉयल्स को भले ही प्लेऑफ में ना पहुंचा पाए हों लेकिन इस सीजन उन्होंने बल्लेबाजी में निरंतरता भी दिखाई तथा जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए दिखे। सैमसन इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे सफल बल्लेबाज साबित हुए और उन्होंने 14 मैचों में 40.33 की औसत से 484 रन बनाए।