क्रिकेट का सबसे पुराना और ऐतिहासिक फॉर्मेट टेस्ट क्रिकेट का अपना ही एक प्रभाव है। टेस्ट क्रिकेट को ही सही मायनों में क्रिकेट का सबसे बेहतरीन और वास्तविक फॉर्मेट माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट आज का नहीं बल्कि सबसे पुराना फॉर्मेट है। इस फॉर्मेट का आगाज साल 1877 से हुआ। समय के साथ-साथ काफी बदलाव आये लेकिन यह प्रारूप आज भी खिलाड़ियों के लिए एक कठिन चुनौती बना है। वनडे और टी20 क्रिकेट के आने से टेस्ट क्रिकेट के मैच जरूर कम होने लगे हैं। लेकिन रोमांच में कोई कमी नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में अब तक के सफर में एक से एक शानदार प्रदर्शन देखने को मिले हैं।
इस फॉर्मेट में बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी मुश्किल रहता है लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने इस फॉर्मेट में अपना हुनर दिखाया है। ब्रायन लारा जैसे दिग्गज ने तो इस फॉर्मेट में निजी तौर पर चार सौ रन बनाने का कारनामा किया हुआ है। हालांकि इस फॉर्मेट में कई बार बल्लेबाजों को दो अंको के स्कोर तक भी पहुँचने का मौका नहीं मिलता है और पहले ही आउट हो जाते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं।
3 खिलाड़ी जो टेस्ट में सबसे ज्यादा बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए
#3 स्टुअर्ट ब्रॉड (97), इंग्लैंड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गेंदबाजी में अपने नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त चमक बिखेरी है। ब्रॉड ने जहां गेंदबाजी में कमाल के रिकॉर्ड बनाए हैं, वहीं उन्होंने बल्लेबाजी में भी कई बार कमाल किया है। हालांकि इस दौरान अपने करियर में वह कई बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए हैं। ब्रॉड अब तक 150 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें वो 220 बार बल्लेबाजी करने उतरे हैं, इस दौरान 97 बार वह सिंगल डिजिट स्कोर पर ही आउट हुए हैं।
#2 कर्टनी वॉल्श (99), वेस्टइंडीज
वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श एक बहुत ही बड़े गेंदबाज रहे हैं। वॉल्श ने अपने दौर में अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों को अपनी गति और स्विंग से परेशान किया है। वॉल्श ने विकेट लेने के मामले में रिकॉर्ड स्थापित किए हैं। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में उनका नाम बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर में आउट होने वाले खिलाड़ियों में शामिल है। वॉल्श ने 132 मैचों की 185 पारियों में 99 बार दहाई का आंकड़ा नहीं प्राप्त किया।
#1 जेम्स एंडरसन (100), इंग्लैंड
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की अपनी ही एक खास पहचान है। जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन ने वो मुकाम हासिल किया है, जो किसी तेज गेंदबाज ने आज तक टेस्ट क्रिकेट में हासिल नहीं किया है, लेकिन एंडरसन के नाम आज बतौर बल्लेबाज एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया। एंडरसन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन 2 रन के निजी स्कोर पर आउट हुए तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सिंगल डिजिट स्कोर दर्ज हो गए। एंडरसन ने 167 मैचों की 235 पारियों में 100 बार सिंगल डिजिट का स्कोर बनाया है।