अक्षर पटेल
इस ऑलराउंडर को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से रिलीज कर दिया है लेकिन यह सही निर्णय नहीं कहा जा सकता है। उन्हें 9 मुकाबलों में सिर्फ 26 ओवर गेंदबाजी करने को मिली। इसके अलावा उनका बल्ला भी किसी भी नम्बर पर बल्लेबाजी करते हुए रन बनाने की क्षमता रखता है। स्पिन गेंदबाजी के अलावा बल्ले से भी कमाल करने वाला ऑलराउंडर मुंबई इंडियंस खरीद सकती है। ख़ास बात यह भी है कि अक्षर पटेल पहले मुंबई इंडियंस के लिए भी खेल चुके हैं। इससे उन्हें अपनी पुरानी टीम और कप्तान रोहित शर्मा के साथ खेलने का मौका भी मिल सकता है।
देखा जाए, तो स्पिन विभाग में बाएं हाथ का गेंदबाज होने से किसी भी टीम को फायदा होने की सम्भावना रहेगी। खिलाड़ियों का अभ्यास दाएं हाथ के गेंदबाजों के खिलाफ ज्यादा होता है। अक्षर पटेल को लम्बे हिट लगाने के लिए भी जाना जाता है। ऐसे में मुंबई के लिए वे अच्छा विकल्प रहेंगे।