#2 मनोज तिवारी (मध्यक्रम बल्लेबाज)
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट के अनुभवी बल्लेबाज मनोज तिवारी ने 2008 से आईपीएल की विभिन्न टीमों के लिए क्रिकेट खेला है। हालांकि, 33 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल की नीलामी कोई खरीदार नहीं मिला। इसके बाद से वह घरेलू क्रिकेट में लौटे और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एक मध्यम क्रम के बल्लेबाज के रूप में उनकी प्रोफ़ाइल मुम्बई इंडियंस के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। पिछले संस्करण में मुम्बई का मध्य क्रम हर समय संघर्ष करता नजर आया।
उन्होंने 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए मध्यक्रम में खेलते हुए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से उनकी टीम प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंची थी। तिवारी नंबर 5 या नंबर 6 पर गेंद को गैप में धकेलकर पारी को सवांरने और डेथ ओवर्स में बड़े शॉट लगाने की क्षमता की वजह से, मुंबई की मध्यक्रम की समस्या का हल बन सकते हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।