3 भारतीय खिलाड़ी जिनका चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हर-हाल में होना चाहिए चयन, धाकड़ बल्लेबाज भी शामिल

इन खिलाड़ियों का होना चाहिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन
इन खिलाड़ियों का होना चाहिए चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चयन

3 Indian Players Should Be Picked For Champions Trophy : भारतीय टीम को अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी में खेलना है। इसकी तैयारियों के लिए टीम इंडिया के पास ज्यादा वक्त नहीं है। इसकी वजह यह है कि भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ मात्र 3 वनडे मैच खेलने हैं और इसी सीरीज के दौरान अपनी कमियों और कमजोरियों में सुधार करना होगा। अगर टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करनी है तो फिर उसके लिए एक बेहतरीन टीम का चयन करना होगा।

Ad

वैसे तो भारत की टीम में कुछ खिलाड़ियों की जगह एकदम पक्की है। इन प्लेयर्स का चयन जरूर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होगा। हालांकि कुछ प्लेयर ऐसे हैं, जिनका चयन हर-हाल में होना ही चाहिए। इससे काफी फर्क टीम पर पड़ सकता है। हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिनका चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जरूर होना चाहिए।

इन 3 खिलाड़ियों का चयन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए होना चाहिए

3.युजवेंद्र चहल

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल को अब ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिलता है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनका चयन किया गया था लेकिन एक भी मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया था। ऐसे में युजवेंद्र चहल को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जरूर सेलेक्ट करना चाहिए। जिस लेवल के वह गेंदबाज हैं, काफी कारगर साबित हो सकते हैं। वनडे मैचों में चहल ने कई यादगार प्रदर्शन किए हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी प्रभाव छोड़ सकते हैं।

2.रिंकू सिंह

रिंकू सिंह को अभी तक मात्र 2 ही वनडे मैच खेलने का मौका मिला है लेकिन अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चयन होता है तो फिर वह काफी बड़ा असर डाल सकते हैं। रिंकू सिंह आखिर में आकर बेहतरीन तरीके से मैच को फिनिश करने में माहिर हैं। भारत को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो जरूरत पड़ने पर पारी को संभाल सके और मैच को भी फिनिश कर सके।

Ad

1.यशस्वी जायसवाल

टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने ओपन किया था। इसके बाद श्रीलंका सीरीज में शुभमन गिल को यह जिम्मेदारी दी गई। हालांकि गिल पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में ही चल रहे हैं। ऐसे में अगर यशस्वी जायसवाल को चैंपियंस ट्रॉफी में ओपन करने का मौका दिया जाए तो फिर टीम इंडिया के लिए वह काफी सफल साबित हो सकते हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications