चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी को लेकर अपने ही देश में घिरा पाकिस्तान, पूर्व क्रिकेटर ने जताया सुरक्षा पर संदेह

Photo Credit: X@SudhirA24362887
Photo Credit: X@SudhirA24362887

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को करनी है, जिसकी पीसीबी ने तैयारियां भी काफी समय पहले से शुरू कर दी हैं। लम्बे समय बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करने का मौका मिला है। पाकिस्तान ने आखिरी बार आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी 1996 में की थी। आईसीसी के इस आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करेगी या नहीं, इसे लेकर अभी संशय बना हुआ है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पीसीबी को चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी बरकरार रखने के लिए एक अहम सलाह दी है।

Ad

बासित अली ने अपने बयान से मारी पलटी

बासित अली सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय रहते हैं और अपने यूट्यूब चैनल के जरिए क्रिकेट से जुड़े अहम मुद्दों पर अपनी राय साझा करते रहते हैं। पिछले दिनों उन्होंने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में ही होगी, जिसे आना हो आए और जिसे ना खेलना हो ना आए। लेकिन अब उन्हें पाकिस्तान के हाथों चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छीनने का सताने लगा है और इसकी वजह उनके देश का सिक्योरिटी सिस्टम है।

Ad

बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें पाकिस्तान का दौरा करेंगी। ये दौरे बहुत अहम हैं। इस वजह से हमें सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है।

बासित अली ने कहा कि अगर इन टीमों के दौरे के दौरान पाकिस्तान में कुछ भी हुआ, तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिन जाएगी। हमारे जवान पेशावर और बालूचिस्तान में शहीद हो रहे हैं। इसका जवाब सरकार ही दे सकती हैं कि ऐसा क्यों हो रहा है। हमें यह तय करना होगा कि सिक्योरिटी में किसी भी तरह की चूक ना हो। विदेशी टीमों को उसी तरह की सुरक्षा मिलनी चाहिए, जो प्रधानमंत्री को मिलती है।'

youtube-cover
Ad

एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल के तहत चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन नहीं करवाना चाहता पाकिस्तान

गौरतलब हो कि एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी। उस समय भी बीसीसीआई ने अपनी टीम को पाकिस्तान भेजने से साफ मना कर दिया था। उसके बाद फिर टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाया गया था और पाकिस्तान को श्रीलंका के साथ मेजबानी बांटनी पड़ी थी। भारत ने फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका की सरजमीं पर खेले थे।

बीसीसीआई ने इस बार आईसीसी के सामने चैंपियंस ट्रॉफी को हाइब्रिड मॉडल के तहत करवाने का प्रस्ताव रखा है। बीसीसीआई चाहता है कि टीम इंडिया के मैचों का आयोजन दुबई या फिर श्रीलंका में हो। हालांकि, आईसीसी की तरफ से इस पर अभी तक कोई बयान नहीं आया है।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications