चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल, 17 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर होगा ऐतिहासिक मैच

Neeraj
Previews - ICC Champions Trophy Final
Previews - ICC Champions Trophy Final

Champions Trophy 2025 Schedule: चैंपियन ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल होगा, लेकिन इस मेगा टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है और पीसीबी (Pakistan Cricket Board) ने आईसीसी को एक ड्राफ्ट शेड्यूल भी भेज दिया है। इसी वजह से उम्मीद की जा रही है कि अब आईसीसी द्वारा भी चैंपियन ट्रॉफी 2025 के पूरे कार्यक्रम की घोषणा जल्द की जा सकती है। पीसीबी के ड्राफ्ट शेड्यूल के अनुसार इस टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से शुरू होगा।

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल

टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और मेजबान होने के नाते पाकिस्तान को इसमें डायरेक्ट एंट्री मिली है। वहीं, वर्ल्ड कप 2024 में टॉप 8 में रहने वाली बाकी 7 टीमों ने भी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई किया है। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें 4-4 टीमें शामिल होंगी।

टूर्नामेंट का आयोजन करने के लिए पीसीबी ने तीन वेन्यू चुने हैं, इनमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी शामिल हैं। टूर्नामेंट का पहला मैच 19 फरवी को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 20 तारीख को भारत और बांग्लादेश के बीच होगा। तीसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान की टक्कर होगी और ये मैच 21 फरवरी को कराची में खेला जाएगा।

22 फरवरी को जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा। 23 फरवरी को लाहौर में टीम इंडिया की भिड़ंत न्यूजीलैंड से होगी। 24 फरवरी को पाकिस्तान टूर्नामेंट के अपने दूसरे मैच बांग्लादेश को चुनौती देती नजर आएगी। 25 फरवरी को खेले जाने वाले मैच अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी।

26 फरवरी को होने वाले मैच में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीमें एक-दूसरे को चुनौती देती दिखेंगे। इवेंट का नौवां मुकाबला 27 फरवरी को बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की टीम के बीच मुकालबा खेला जाएगा। वहीं, टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच 1 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें मेजबान टीम भारत को टक्कर देगी। 2 मार्च को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच मैच खेला जाएगा।

ग्रुप स्टेज के खत्म होने के बाद दोनों ग्रुप्स में टॉप-2 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बना लेंगी। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 5 मैच को कराची में खेला जाएगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 6 मैच को रावलपिंडी में होगा। 9 मार्च को फाइनल मुकाबले का आयोजन लाहौर में होगा।

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया के सभी मुकाबले लाहौर में होंगे

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस अस्थाई कार्यकम के अनुसार टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में आयोजित होंगे। हालांकि, भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इसे लेकर सस्पेंस बरकरार है।

Quick Links

Edited by Neeraj
App download animated image Get the free App now