Champions Trophy Schedule : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मुकाबले इस वक्त यूएस और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे हैं। इसी बीच एक और अहम आईसीसी टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी की तारीखें भी सामने आई हैं। क्रिकबज्ज की रिपोर्ट के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन 19 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक हो सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी के पूरे शेड्यूल के बारे में अभी तक कोई स्पष्ट रुप से जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन खबरों के मुताबिक 19 फरवरी से 9 मार्च तक का विंडो रखा गया है। इन्हीं 20 दिनों के दौरान टूर्नामेंट को करा लिया जाएगा। इससे पहले ये कयास लगाए गए थे कि टूर्नामेंट का आगाज शुक्रवार को होगा और समापन रविवार को होगा। हालांकि 19 फरवरी को बुधवार है और 9 मार्च को संडे है।
चैंपियंस ट्रॉफी के प्रारंभिक शेड्यूल को सभी मेंबर्स बोर्ड के साथ शेयर कर दिया गया है, ताकि वो अपनी लीग्स को उसी हिसाब से एडजस्ट कर सकें। इंटरनेशनल लीग टी20 की तरफ से कहा गया है कि उनके टूर्नामेंट का आयोजन 11 जनवरी से 9 फरवरी तक होगा। इसी विंडो के दौरान 9 जनवरी से लेकर 8 फरवरी तक साउथ अफ्रीका टी20 लीग का भी आयोजन होगा।
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम क्या जाएगी पाकिस्तान?
हालांकि अभी तक ये क्लियर नहीं है कि चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान में ही खेले जाएंगे या नहीं। भारतीय टीम ने पिछले कई सालों से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। यहां तक कि एशिया कप के लिए भी टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं गई थी और तब श्रीलंका में भारत के मैचों का आयोजन किया गया था।
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था, तब एशिया कप खेला गया था। इसके बाद से पाकिस्तान की टीम आईसीसी इवेंट्स के लिए तीन बार भारत का दौरा कर चुकी है। हालांकि पाकिस्तान में पहली बार अब कोई बड़े आईसीसी इवेंट का आयोजन होगा और ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इस बार बीसीसीआई का रुख क्या रहता है। सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही भारतीय टीम पाकिस्तान जा पाएगी। कुछ दिनों पहले ये भी खबर आई थी कि पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पाकिस्तान आने के लिए भारत से आश्वासन चाहते हैं।