5 Big Upset in T20 World Cup History: पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप खिताब का बड़ा दावेदार माना जा रहा था। हालांकि पाक को पहले ही मुकाबले में बड़ा झटका लगा है। टीम को अपने पहले मैच में मेजबान अमेरिका द्वारा करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। अमेरिका ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए सुपर ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। अमेरिका के लिए यह जीत ऐतिहासिक है।
आईसीसी ने भी अमेरिका द्वारा पाकिस्तान पर मिली जीत को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर बताया है। ऐसे में आज हम आपको आईसीसी द्वारा चुने गए टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के पांच सबसे बड़े उलटफेर के बारे में बताएंगे।
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर
5. इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड, 2009
इंग्लैंड बनाम नीदरलैंड का यह मुकाबला 2009 टी20 वर्ल्ड कप में खेला गया था। लॉर्ड्स में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 162/5 रन बनाए थे। सभी को यकीन था कि इंग्लैंड की टीम मुकाबला आसानी से अपने नाम करेगी। हालांकि नीदरलैंड ने ऐसा नहीं होने दिया और बल्लेबाजी में शानदार खेल दिखाते हुए मैच की अंतिम गेंद पर शानदार जीत अर्जित की। नीदरलैंड ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम किया था। आईसीसी ने इसे टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा उलटफेर बताया है।
4. वेस्टइंडीज बनाम अफगानिस्तान, 2016
टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का चौथा सबसे बड़ा उलटफेर अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। यह मुकाबला नागपुर में खेला गया था। मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 123/7 रन बनाए थे। अफगानी टीम का स्कोर देख ऐसा लगा कि कैरेबियाई टीम लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि ऐसा नहीं हुआ और अफगानिस्तान की शानदार गेंदबाजी ने वेस्टइंडीज को 20 ओवर में 117/8 रन पर ही रोक दिया। अफगानिस्तान ने यह मुकाबला 6 रन से अपने नाम किया था।
3. नामीबिया बनाम श्रीलंका, 2022
टी20 वर्ल्ड कप में उलटफेर करने वाली टीमों में नामीबिया का भी नाम शामिल है। 2022 वर्ल्ड कप में नामीबिया ने श्रीलंका को चौकाते हुए 55 रनों से मात दी थी। मैच में नामीबिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 163/7 रन बनाए थे। इसके बाद नामीबिया ने शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंकाई टीम को 108 रनों पर समेट दिया। यह टी20 वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे यादगार जीत में से एक है।
2. आयरलैंड बनाम इंग्लैंड, 2022
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में ही आयरलैंड ने बड़ा उलटफेर किया था। आयरलैंड ने यह बड़ा उलटफेर इंग्लैंड के खिलाफ किया था। मुकाबले में आयरिश टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे। इंग्लैंड की बल्लेबाजी के समय बारिश ने दखल दी जिसके बाद टीम को डकवर्थ-ल्युइस लियम के तहत 14.3 ओवर में 111 रनों का लक्ष्य मिला। हालांकि इंग्लैंड टीम लक्ष्य तक पहुंच नहीं पाई और 14.3 ओवर में 105/5 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को मुकाबले में 5 रनों से हार का सामना करना पड़ा।
1. अमेरिका बनाम पाकिस्तान, 2024
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अमेरिका ने सबको चौंकाते हुए पाकिस्तान को सुपर ओवर में 5 रनों से करारी शिकस्त दी। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 159/7 रन बनाए थे। जवाब में अमेरिका ने भी 20 ओवर में 159/3 रन बनाए और मैच टाई हो गया। टाई होने के बाद मैच में सुपर ओवर खेला गया जिसमें अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तान की टीम 13 रन बना सकी और मुकाबला हार गई। आईसीसी ने इस मुकाबले को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा उलटफेर बताया है।