चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल आया सामने, PAK से मुकाबले की तारीख का भी हुआ खुलासा

India v Pakistan - ICC Champions Trophy Final
विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाते हुए मोहम्मद आमिर

Indian Team schedule Champions Trophy 2025: 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर चर्चा तेज हैं। पिछले 8 साल में टूर्नामेंट का आयोजन एक बार भी नहीं हुआ था लेकिन अब इसकी वापसी हो रही है और मेजबानी पाकिस्तान के पास है। टूर्नामेंट का शेड्यूल अभी नहीं आया है लेकिन पाकिस्तान ने अपनी तरफ से आईसीसी को प्रस्तावित कार्यक्रम बनाकर भेज दिया है। इसी वजह से उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही शेड्यूल घोषित हो सकता है। हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेली जाएगी। वहीं, भारतीय टीम के मैचों की तारीख का भी खुलासा हो गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप ए में शामिल भारत

आईसीसी के इस टूर्नामेंट में वनडे वर्ल्ड कप में शामिल टॉप 8 टीम (मेजबान को मिलाकर) के बीच टक्कर देखने को मिलती है। इस बार क्वालीफाई करने वालों में मेजबान पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और इंग्लैंड शामिल है। श्रीलंका और वेस्टइंडीज क्वालिफिकेशन से चूक गए। मीडिया में जो रिपोर्ट आईं हैं, उनके आधार पर भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के साथ रखा गया है। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान शामिल है।

टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम अपने ग्रुप मैच लाहौर में खेलेगी और तीनों मुकाबले इसी वेन्यू पर होंगे। टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी। इसके बाद 23 फरवरी को न्यूजीलैंड का सामना करेगी, जबकि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबला 1 मार्च को खेला जाएगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है।

भारत की टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय बरकरार

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान जाना मुश्किल लग रहा है, क्योंकि दोनों टीम के बीच अब द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाती है। इसके अलावा ये दोनों देश एशिया कप या फिर किसी आईसीसी टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। भारत ने लगभग 16 साल से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। वहीं, पिछले साल एशिया कप को भी हाइब्रिड मॉडल के तहत श्रीलंका में खेला था। इस बार भी टीम इंडिया के पाकिस्तान जाने की उम्मीद नहीं लग रही लेकिन बीसीसीआई ने फैसले की जिम्मेदारी भारत सरकार पर छोड़ रखी है और उनका फैसला ही अंतिम होगा।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now