Champions Trophy: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले का हुआ ऐलान, टूर्नामेंट में टीम के ग्रुप को लेकर भी हुआ खुलासा

रोहित शर्मा और बाबर आज़म (Photo Credit: ICC Website)
रोहित शर्मा और बाबर आज़म (Photo Credit: ICC Website)

Team India, Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अगले साल खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के आईसीसी को कार्यक्रम का ड्राफ्ट सौंप दिया है। इस अस्थाई कार्यक्रम के अनुसार टूर्नामेंट में पाकिस्तान अपने चिर प्रतिद्वंदी भारत (IND vs PAK) के साथ 1 मार्च को मुकाबला खेलना चाहता है और इसका आयोजन पीसीबी लाहौर में करवाना चाहती है।

Ad

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के अगले संस्करण की मेजबानी इस बार पाकिस्तान को मिली है और टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाना है। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टूर्नामेंट के पहले 15 मैचों के कार्यकम का ड्राफ्ट बुधवार को आईसीसी को भेज दिया गया है। इस कार्यक्रम के तहत सुरक्षा और लॉजिस्टिकल कारणों के चलते टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे गए हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी के पहले 15 मैचों का कार्यकम आया सामने!

आईसीसी के सदस्य ने पीटीआई को बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 15 मैचों का ड्राफ्ट सौंप दिया है। इस ड्राफ्ट के अनुसार टूर्नामेंट के 7 मैचों की मेजबानी लाहौर को, 3 मैचों की कराची को और 5 मैचों की रावलपिंडी को मिली है।

टूर्नामेंट की शुरुआत कराची में खेले जाने वाले मुकाबले से होगी। वहीं, दो सेमीफाइनल मैच कराची और रावलपिंडी में होंगे जबकि फाइनल मैच पीसीबी लाहौर में करना चाहता है। इसके अलावा बोर्ड भारत के सभी मैच (सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद फाइनल तक) लाहौर में करवाने की योजना बना चुका है।

चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीम को बांटा जाएगा 2 ग्रुप में

Ad

गौरतलब हो कि चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच खिताबी जंग देखने को मिलेगी। पाकिस्तान को मेजबान देश होने के नाते सीधी एंट्री मिली थी। वहीं, वर्ल्ड कप 2023 में टॉप 8 में स्थान हासिल करने वाली बाकी 7 टीमें भी इसमें हिस्सा लेंगी। पीसीबी ने अपने ड्राफ्ट में बनाए ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश को रखा है। वहीं, ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और अफगानिस्तान को शामिल किया है।

टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं इसे लेकर अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है। बीसीसीआई पहले ही साफ़ कर चुका है कि वो अपनी टीम को सरकार की अनुमति के बिना वहां नहीं भेजेगा।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications