चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारियों को लेकर BCCI से हुई बड़ी चूक? शेड्यूल आने से खुली पोल

भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थी
भारतीय टीम को चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान से हार मिली थी

Team India ODI Schedule Before Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज और यूएसए में आयोजित टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में हिस्सा ले रही है। टीम इंडिया चाहेगी कि पिछले 10 साल से एक भी आईसीसी टूर्नामेंट का खिताब न जीत पाने का सूखा इस बार खत्म करें। अगर ऐसा नहीं होता है तो टीम इंडिया के सामने अगली चुनौती अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी होगी। 8 साल बाद आईसीसी ने इस टूर्नामेंट को दोबारा से करवाने का फैसला किया है लेकिन बीसीसीआई की तरफ से टीम इंडिया को इस अहम टूर्नामेंट से पहले ज्यादा तैयारी करने के मौके नहीं मिलेंगे।

Ad

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया खेलेगी बस 6 वनडे मैच

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी में वनडे मुकाबलों का आयोजन किया जाता है। पाकिस्तान में होने वाले इस टूर्नामेंट की शुरुआत फरवरी मार्च महीने में होगी। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत में 8 महीने का समय बाकी है और इन 8 महीनों में टीम इंडिया केवल 6 एकदिवसीय मुकाबले खेलती नजर आएगी। आईसीसी के किसी एक बड़े टूर्नामेंट से पहले यह मैच काफी कम माने जा रहे है क्योंकि इन 6 मुकाबलों में टीम कॉम्बिनेशन और रणनीति जैसे सवाल खड़े होंगे। भारतीय टीम यह 6 वनडे मुकाबले 2 सीरीज के दौरान खेलेगी। पहली सीरीज श्रीलंका के खिलाफ जुलाई माह में खेलेगी जहाँ 3 वनडे मैचों की सीरीज का आयोजन होगा।

इसके 6 महीने बाद भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेगी। यह वनडे सीरीज टीम इंडिया अपने घरेलू मैदानों पर खेलेगी। वनडे सीरीज की शुरुआत नागपुर में होने वाले पहले मैच से होगी। उसके बाद कटक में 9 फरवरी को दूसरा वनडे और 12 फरवरी को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अंतिम मैच खेला जायेगा।

बता दें कि इन 8 महीनों के समय के दौरान भारतीय टीम सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेलेगी। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया 5 देशों के खिलाफ तकरीबन 20 टी20 मैचों में हिस्सा लेगी। इसके अलावा भारतीय टीम 10 टेस्ट मैच भी खेलती नजर आएगी, जिसमें 5 घरेलू मैदानों पर होंगे तो 5 ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर खेले जायेंगे। श्रीलंकाई दौरे के लिए अभी कार्यक्रम की घोषणा नहीं की गई है लेकिन इस दौरे पर टीम इंडिया 3 वनडे और 3 ही टी20 मैचों में हिस्सा लेगी।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications