भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच धमाकेदार मुकाबलों का ऐलान, जानिए कब होगी आमने-सामने की टक्कर?

भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से चार टी20 खेलेगी (Photo Credit - BCCI)
भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका से चार टी20 खेलेगी (Photo Credit - BCCI)

India vs South Africa T20I Series : भारतीय टीम इस वक्त वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले खेलने में बिजी है। हालांकि वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया कहां-कहां पर और किससे मुकाबले खेलेगी, इसके बारे में एक-एक करके शेड्यूल सामने आ रहा है। भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे के शेड्यूल का भी ऐलान हो गया है। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।

भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप के तुरंत बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है। हालांकि इस टूर पर टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी नहीं जाएंगे और युवा खिलाड़ियों से सजी टीम को यहां पर भेजा जाएगा। कई सारे नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इसके बाद श्रीलंका के साथ टीम को सीरीज खेलनी है। इसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर आएगी और फिर न्यूजीलैंड की टीम भी भारत का दौरा करेगी।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगी 4 मैचों की टी20 सीरीज

इसके बाद टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी जहां पर चार मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। पहला मुकाबला 8 नवंबर को डरबन में होगा। इसके बाद 10, 13 और 15 नवंबर को अगले तीन मैच खेले जाएंगे। डरबन के अलावा केबेरहा, सेंचूरियन और जोहांसबर्ग में मुकाबले होंगे।

आपको बता दें कि बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर 2 टेस्ट और 3 टी20 मैच खेलने के लिए आएगी। उनका पहला मैच 19 सितंबर से खेला जाएगा। वहीं न्यूजीलैंड भारतीय टीम के खिलाफ 3 टेस्ट मैच खेलेगी। पहला मैच बेंगलुरु में 16 अक्टूबर से शुरू होगा तो पुणे में दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से शुरू होगा और आखिरी मैच 1 नवम्बर से 5 नवम्बर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा। टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी खेलनी है।

इसके बाद भारतीय टीम अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के मुकाबले 22, 25, 28 और 31 जनवरी को आयोजित होंगे। जबकि आखिरी मैच 2 फरवरी को खेला जायेगा। ये सभी मुकाबले क्रमशः चेन्नई, कोलकाता, राजकोट, पुणे और मुंबई में खेले जायेंगे। इसके बाद पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होना है लेकिन इसका पूरा शेड्यूल अभी तक नहीं आया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now