3 खिलाड़ी जिन्होंने दलीप ट्रॉफी में किया शानदार प्रदर्शन, भारत की टेस्ट टीम में मिल सकती है जगह

अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरण और रिकी भुई की फाइल फोटो (Image Credit: X/@mufaddal_vohra, @BCCIdomestic, @CricCrazyJohns)
अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरण और रिकी भुई की फाइल फोटो (Image Credit: X/@mufaddal_vohra, @BCCIdomestic, @CricCrazyJohns)

These 3 players may be future of Team India: दलीप ट्रॉफी के तीसरे सीजन की समाप्ति हो चुकी है। मयंक अग्रवाल की इंडिया ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की टीम को 132 रनों से हराकर दलीप ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया है। वहीं, श्रेयस अय्यर की टीम ने इंडिया डी को 257 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। दोनों टीमों की इस जीत में कई युवाओं ने अपनी प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। नए प्लेयरों द्वारा घरेलू क्रिकेट में किया गया प्रदर्शन उनके लिए टीम इंडिया का रास्ता खोल सकता है।

इसी कड़ी में आइए 3 ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस घरेलू सीजन में शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा होगा। ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो टीम इंडिया का फ्यूचर कहे जा सकते हैं। गेंदबाजी हो, बल्लेबाजी हो या क्षेत्ररक्षण सभी में इन्होंने अपनी कला को दर्शाया है।

3.अभिमन्यु ईश्वरन

अभिमन्यु ईश्वरन का चयन पहले भी टीम इंडिया में हो चुका है लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था। 26 वर्षीय देहरादून के इस बल्लेबाज ने अपनी बल्ले की काबिलियत सभी को दिखाया है। इंडिया बी के लिए बतौर कप्तान उनका प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने इस सीजन 3 मैचों में 309 रन बनाए और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे पायदान पर रहे। इस दौरान उनका टाइमिंग, शॉट सिलेक्शन सब देखने योग्य था। वो एक प्लेयर हैं, जिनके पास कप्तानी करने का कौशल भी भरा हुआ है। उनकी दोबारा टीम इंडिया में वापसी हो सकती है।

2. रिकी भुई

श्रेयस अय्यर की टीम से खेलने वाले मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज रिकी भुई ने टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई। रिकी ने दोनों पारियों में 56 और 119 रन बनाए, जो टीम के लिए फायदेमंद साबित हुआ। इसके अलावा वो इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने कुल मिलाकर 359 रन बनाए। उनके पास मिडिल ऑर्डर में पारी संभालने की पूरी काबिलियत है, जो उन्होंने करके दिखाया है। ऐसे में आने वाले समय में वो टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार बन सकते हैं। भुई के पास तेज गति से बल्लेबाजी करने की भी काबिलियत है, जो तीनों फॉर्मेटों में उन्हें मौका देगा। मैच के दौरान उनका शॉट का चयन और धैर्य सब देखने को मिला, जो भारतीय चयनकर्ताओं का ध्यान उनकी तरफ खींचेगा।

1. अर्शदीप सिंह

टीम इंडिया में व्हाइट बॉल क्रिकेट में अपनी जगह पक्की कर चुके लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह ने रेड बॉल क्रिकेट से भी दलीप ट्रॉफी में कमाल की गेंदबाजी की है। अर्शदीप ने इंडिया डी को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पहली पारी में 3 व दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए। जिसके बाद रेड बॉल क्रिकेट में बतौर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वो टीम इंडिया में जगह बनाते हुए दिख रहे हैं। टी20 और वनडे इंटरनेशनल में अर्शदीप की काबिलियत को पूरी दुनिया देख चुकी है, लेकिन अब वो रेड बॉल से भी कहर बरपा सकते हैं। आगामी टेस्ट सीरीज में इस लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज को टीम इंडिया में लाया जा सकता है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now