मयंक अग्रवाल की टीम ने जीता दलीप ट्रॉफी का खिताब, रियान पराग और आवेश खान का रहा अहम योगदान

मयंक अग्रवाल की टीम ने जीता दलीप ट्रॉफी का खिताब (Photo Credit - @BCCIdomestic/@CricCrazyJohns)
मयंक अग्रवाल की टीम ने जीता दलीप ट्रॉफी का खिताब (Photo Credit - @BCCIdomestic/@CricCrazyJohns)

Mayank Agarwal India A Won Duleep Trophy Title : मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली इंडिया ए की टीम ने दलीप ट्रॉफी 2024 का टाइटल अपने नाम कर लिया है। तीसरे राउंड में खेले गए छठे मुकाबले में मयंक अग्रवाल की इंडिया ए ने ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इंडिया सी को 132 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंडिया ए ने दलीप ट्रॉफी 2024 का टाइटल भी अपने नाम कर लिया। टीम को अपने पहले मैच में हार मिली थी लेकिन इसके बाद शानदार वापसी करते हुए इंडिया ए ने खिताब जीत लिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंडिया ए ने अपनी पहली पारी में 297 रन बनाए थे। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा था। तिलक वर्मा 5 और रियान पराग सिर्फ 2 ही रन बना सके थे। इसके अलावा कप्तान मयंक अग्रवाल भी सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे। हालांकि मिडिल ऑर्डर में शास्वत रावत ने पारी को संभाल लिया। उन्होंने 250 गेंद पर 15 चौके की मदद से 124 रनों की शानदार पारी खेली। इसके बाद आवेश खान ने भी निचले क्रम में 68 गेंद पर 5 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 51 रन बनाए।

रियान पराग ने दूसरी पारी में 73 रनों की पारी खेली

इसके जवाब में इंडिया सी की टीम ने अपनी पहली पारी में 234 रन बनाए। अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 82 रन बनाए। जबकि कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ सिर्फ 17 रन ही बना सके। आवेश खान और आकिब खान ने 3-3 विकेट लिए। अपनी दूसरी पारी में इंडिया ए ने 8 विकेट पर 286 रन बनाए और पारी को डिक्लेयर कर दिया। कप्तान मयंक अग्रवाल ने 34 रन बनाए और रियान पराग ने 101 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रनों की पारी खेली। शाश्वत रावत ने एक बार फिर 53 रनों की पारी खेली।

टार्गेट का पीछा करने उतरी इंडिया सी के ज्यादातर बल्लेबाज फ्लॉप रहे। केवल साई सुदर्शन ने 206 गेंद पर 12 चौके की मदद से 111 रन बनाए लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ 44 रन बनाकर आउट हुए और टीम 350 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए 217 रन पर ही सिमट गई।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications