3 players who performed well in their Duleep Trophy match: दलीप ट्रॉफी 2024 को शुरू हुए तीन दिन हो गए हैं। टूर्नामेंट के दूसरे मैच का रिजल्ट तीसरे ही दिन निकल आया, जिसमें इंडिया सी ने इंडिया डी टीम को 4 विकेट रौंदा। इस मुकाबले के हीरो युवा लेग स्पिनर मानव सुथार रहे, जिन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीता। इस वजह से वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुने गए।
इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली इंडिया डी टीम अपनी पहली पारी में 164 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद रुतुराज गायकवाड़ की नेतृत्व वाली इंडिया सी अपनी पहली पारी में 168 रन पर ढेर हो गई थी। दूसरी पारी में इंडिया सी को मैच जीतने के लिए 233 रन का टारगेट मिला था, जिसे उसने छह विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में कुछ खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया।
3 खिलाड़ी जिन्होनें दलीप ट्रॉफी के अपने पहले मैच में किया दमदार प्रदर्शन
3. सारांश जैन
31 वर्षीय सारांश जैन टूर्नामेंट में इंडिया डी टीम का हिस्सा हैं। पहली पारी में उन्होंने अनुभवी अक्षर पटेल के साथ मिलकर स्पिन गेंदबाजी आक्रमण को संभाला था। इस दौरान उन्होंने पहली पारी में 6.2 ओवरों में सिर्फ 16 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद इंडिया सी की दूसरी पारी में सारांश और भी ज्यादा उपयोगी सिद्ध हुए। उन्होंने 4 विकेट झटके। उनकी वजह से ही डी टीम की थोड़ी बहुत जीत की उम्मीद कायम थी।
2. अक्षर पटेल
बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी रेड बॉल क्रिकेट खेलने से पहले घरेलू टूर्नामेंट के जरिए अपनी लय हासिल करना चाहते हैं। पहली पारी में इंडिया डी टीम के जहां बाकी के बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, वहीं अक्षर ने 86 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। दूसरी पारी में भी उन्होंने 28 रन की अहम पारी खेली थी। इसके साथ वह दो विकेट भी झटकने में सफल रहे।
1. मानव सुथार
मानव सुथार इस मैच में किए अपने प्रदर्शन को जरूर याद रहेंगे। पहली पारी में उनका जलवा देखने को नहीं मिला था, क्योंकि वो सिर्फ एक ही विकेट ले पाए थे। दूसरी पारी में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और 19.1 ओवरों में 49 रन देकर 7 विकेट चटकाए।