3 players who played all IPL season might not play in 2025: आईपीएल 2025 की चर्चा तेज है और अगले महीने मेगा ऑक्शन भी होने वाला है। खिलाड़ियों की नीलामी से पहले 31 अक्टूबर को सभी 10 फ्रेंचाइजी रिटेंशन लिस्ट भी जमा कर देंगी और तब साफ हो जाएगा कि कौन से बड़े नाम ऑक्शन में आने वाले हैं। इस टी20 लीग के इतिहास की शुरुआत 2008 में हुई थी और अब तक कई जबरदस्त खिलाड़ी इसका हिस्सा रहे चुके हैं। हालांकि, अभी तक सिर्फ 7 खिलाड़ी ही ऐसे रहे हैं, जिन्होंने लीग का हर सीजन खेला है। यह अपने आप में एक बड़ी बात है, क्योंकि कई बार खिलाड़ी चोट की वजह से पूरा सीजन ही मिस कर देते हैं।
इस बार जिन 7 खिलाड़ियों ने सभी सीजन खेले हैं, उनमें से कुछ का ये सिलसिला समाप्त हो जाएगा। ऐसा इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कुछ ने संन्यास ले लिया है, जबकि किसी के अनसोल्ड रहने की भी संभावना है। इसी के मद्देनजर हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो अभी तक हर सीजन खेले थे लेकिन अब 2025 में शायद ना नजर आएं।
3. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ की थी। इसके बाद, उन्होंने अपने आईपीएल करियर के दौरान कई अलग-अलग टीमों के खेला। आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन साबित हुआ, जिसमें वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे। कार्तिक ने पहले ही बता दिया था कि 17वें सीजन के बाद, वह संन्यास ले लेंगे। उन्होंने ऐसा ही किया और भारतीय क्रिकेट से पूरी तरह रिटायर हो गए। हालांकि, वह एक खिलाड़ी के रूप में अभी भी सक्रिय हैं और अगले साल दक्षिण अफ्रीका की SA20 लीग में भी खेलते नजर आएंगे।
2. रिद्धिमान साहा
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा भी उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जो लीग में हर सीजन खेले हैं। हालांकि, इस बार उनका यह सिलसिला समाप्त हो सकता है। साहा की टीम इंडिया से भी छुट्टी हो गई है और आईपीएल में भी पिछले कुछ सीजन से वह कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाए हैं। उनकी उम्र भी अब काफी हो गई है। इसी वजह से मेगा ऑक्शन में उनके अनसोल्ड रहने की संभावना है।
1. शिखर धवन
आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने वाले शिखर धवन ने भी संन्यास ले लिया है और इसी वजह से उनका आईपीएल में हर सीजन खेलने का सिलसिला इस बार समाप्त हो जाएगा। गब्बर ने आईपीएल में 2008 के सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी और लीग के सबसे सफल ओपनिंग बल्लेबाजों में से एक के रूप में रिटायर हुए।