3 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच, भारत के दो दिग्गज शामिल

विराट कोहली (Photo Credit_Getty)
विराट कोहली (Photo Credit_Getty)

Most Matches Against Australia in International Cricket: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। जहां टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टेस्ट सीरीज में सामना हो रहा है। जहां टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में तीसरा टेस्ट मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने मैदान में उतरते ही खास शतक अपने नाम किया।

विराट कोहली ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। वो कंगारू टीम के खिलाफ तीनों ही फॉर्मेट में मिलाकर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं वो 3 खिलाड़ी जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले हैं सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच।

3.डेसमंड हैंस (वेस्टइंडीज)- 97 मैच

वेस्टइंडीज क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज डेसमंड हैंस का एक दौर में जबरदस्त जलवा देखने को मिलता था। अपने दौर के महान बल्लेबाज रहे हैंस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। इस कैरेबियाई बल्लेबाज ने कंगारू टीम के खिलाफ कुल 97 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33 टेस्ट और 64 वनडे मैच खेले हैं। वो इस टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं।

2.विराट कोहली (भारत)- 100 मैच

टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली सर्वकालिक इतिहास के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों मे गिने जाते हैं। विराट कोहली ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कई कीर्तिमान अपने नाम किए हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच खेलने का शतक पूरा कर लिया है। वो कंगारू टीम के खिलाफ 100 इंटरनेशनल मैच पूरे कर चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 28 टेस्ट, 49 वनडे मैचों के साथ ही 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं।

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 110 मैच

विश्व क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के लिए ऑस्ट्रेलिया एक फेवरेट विरोधी टीम रही है। टेस्ट और वनडे में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने कंगारू टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया हुआ है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने करियर में कुल 110 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 39 टेस्ट और 71 वनडे मैच खेले हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications