3 Players Poor Form Big Concern India vs Australia Test Series : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने में चंद दिन बचे हैं। एक हफ्ते बाद ही दोनों टीमों के बीच पर्थ में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाना है। हालांकि उससे पहले भारतीय बल्लेबाजी को लेकर जरूर फैंस के मन में कई तरह की आशंका है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जिस तरह से खिलाड़ी फेल हुए और फिर इंट्रा स्क्वाड मैच के दौरान जो हाल हुआ, उससे टीम की टेंशन जरूर बढ़ गई होगी।
हम आपको बताते हैं कि वो तीन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं जिनकी खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है।
3.शुभमन गिल
शुभमन गिल का बल्ला न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी कुछ खास नहीं चला था। वो सिर्फ एक बार बड़ी पारी खेल पाए थे और बाकी मैचों में हाफ सेंचुरी भी नहीं लगा सके थे। वहीं बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जब भारतीय प्लेयर्स ने आपस में मैच खेला तो उसमें भी गिल सिर्फ 29 रन बनाकर लौट गए। नितीश रेड्डी, नवदीप सैनी और मुकेश कुमार के खिलाफ भी वो ज्यादा रन नहीं बना सके। नवदीप सैनी ने उन्हें पवेलियन की राह दिखाई।
2.यशस्वी जायसवाल
रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच के दौरान उपलब्ध नहीं रहेंगे। ऐसे में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के ऊपर ओपन करते हुए बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। हालांकि अभ्यास मैच के दौरान वो स्लिप में आउट हो गए। पर्थ की उछाल भरी पिच पर वो ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए और केवल 15 रन ही बना सके। टीम इंडिया को अगर ऑस्ट्रेलिया में सफलता हासिल करनी है तो यशस्वी जायसवाल का चलना बेहद जरूरी होगा। उनकी फॉर्म ने टीम की टेंशन बढ़ा दो होगी।
1.विराट कोहली
विराट कोहली न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में भी बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास मैच में भी वो कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने दो शानदार कवर ड्राइव लगाए लेकिन मुकेश कुमार की बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ा बैठे और स्लिप में आउट हो गए। विराट कोहली मात्र 15 रन ही बना सके। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है लेकिन उनके फॉर्म को देखते हुए भारतीय फैंस जरूर चिंतित हैं।