Who will be Jos Buttler's replacement in Rajasthan Royals: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन 24-25 नवंबर को सऊदी अरब में होने जा रहा है। इस मेगा टी20 लीग की मेगा नीलामी के लिए बोर्ड ने शॉर्ट लिस्ट करते हुए खिलाड़ियों के नाम पर मुहर लगा दी है। जिसमें अब इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर बड़े खिलाड़ी के रूप में ऑक्शन टेबल पर दिखेंगे। जोस बटलर को राजस्थान रॉयल्स ने अपने साथ रिटेन नहीं किया।
इंग्लैंड के इस धाकड़ खिलाड़ी के रिलीज होने के बाद अब राजस्थान रॉयल्स को एक बेहतरीन बल्लेबाज की जरूरत होगी। बटलर जैसा प्रभाव छोड़ने के लिए रॉयल्स कुछ विकल्पों को ऑक्शन में देख सकती है। जिसमें चलिए आपको बताते हैं वो 3 ओपनर बल्लेबाज जिन्हें राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर के रिप्लेसमेंट के रूप में चुन सकती है।
3. रहमानुल्लाह गुरबाज
अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज अब धीरे-धीरे काफी परिपक्व हो चुके हैं। गुरबाज को जहां मौका मिल रहा हैं वहां अपना प्रभाव दिखा रहे हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में वो कामयाबी की नई ऊंचाईयां छू रहे हैं। आईपीएल में पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले इस अफगानी खिलाड़ी को लेकर फ्रेंचाइजी दिलचस्पी ले सकती है, जिसमें राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर के स्थान पर हासिल करने की कोशिश कर सकती है।
2. डेवॉन कॉनवे
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे आईपीएल से लेकर इंटरनेशनल में धूम मचा रहे हैं। इस कीवी बल्लेबाज ने पिछले कुछ सालों में कमाल का प्रदर्शन किया है। वो बतौर ओपनर अपनी टीम के लिए जैसा प्रदर्शन कर रहे हैं, काफी कारगर साबित हो सकते हैं। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले कॉनवे पिछले सीजन इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे, तो वहीं इस बार उन्हें रिटेन नहीं किया गया है। ऐसे में वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे। यहां पर राजस्थान रॉयल्स उनके नाम का हल्ला बोल सकती है।
1. फिल साल्ट
इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट इस वक्त कमाल की फॉर्म में हैं। वो इसी साल आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जबरदस्त छाप छोड़ने के बाद इंटरनेशनल में भी काफी अच्छा खेल रहे हैं। फिल साल्ट को केकेआर ने तो रिटेंशन में रिटेन नहीं किया। जिसके बाद अब वो मेगा ऑक्शन में उतरेंगे, जहां उन्हें लेकर राजस्थान रॉयल्स रूचि दिखा सकती है। क्योंकि उन्हें जोस बटलर का एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट चाहिए।