आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का फैन बेस काफी बड़ा है लेकिन अभी तक ये टीम ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही है। आरसीबी फाइनल तक कई बार पहुंची है लेकिन टाइटल नहीं जीत पाई है। वहीं कई सीजन में टीम निचले पायदान पर भी रही।
ऐसा नहीं है कि आरसीबी में दिग्गज खिलाड़ियों की कमी रही है। आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, केविन पीटरसन, जैक कैलिस और डेल स्टेन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने आरसीबी का प्रतिनिधित्व किया है। इसके बावजूद टीम को अभी तक पहली ट्रॉफी का इंतजार है।
हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की सबसे बड़ी कमजोरी ये रही है कि उन्होंने खिलाड़ियों पर लगातार भरोसा नहीं जताया। एक या दो सीजन के खराब परफॉर्मेंस के बाद उन्हें रिलीज कर दिया गया। हम आपको ऐसे ही 3 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्हें आरसीबी ने रिलीज किया और उसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा।
ये भी पढ़ें: "दिग्गज का चौंकाने वाला बयान, कहा कम कीमत की वजह से स्टीव स्मिथ आईपीएल से पहले चोटिल हो सकते हैं"
3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें रिलीज करने का खामियाजा आरसीबी को भुगतना पड़ा है
1.शेन वॉटसन
आईपीएल 2016 में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फाइनल का सफर तय किया था तब वॉटसन आरसीबी की टीम का हिस्सा थे लेकिन वो बुरी तरह फ्लॉप रहे थे। 2016 के सीजन में वॉटसन ने 16 मैचों में सिर्फ 179 रन बनाए थे। हालांकि गेंदबाजी में जरुर उन्होंने 20 विकेट लिए थे। लेकिन 2017 का सीजन उनके लिए काफी खराब गया। वॉटसन उस साल 8 ही मुकाबले खेल पाए, जिसमें 71 रन ही बना सके और गेंदबाजी में 6 विकेट लिए।
आईपीएल 2018 की बड़ी नीलामी से पहले आरसीबी ने वॉटसन को रिलीज कर दिया और सीएसके ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया। चेन्नई सुपर किंग्स में जाने के बाद शेन वॉटसन ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। 2018 के सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 2 शतक लगाते हुए 555 रन बनाए और सीएसके को खिताबी जीत दिलाई।
इसके बाद 2019 के सीजन में भी वॉटसन का बल्ला जमकर चला और उन्होंने 17 मैचों में 398 रन बनाए। 2020 के सीजन में भी उन्होंने 300 के करीब रन बनाए। कह सकते हैं कि वॉटसन को रिलीज करना आरसीबी को काफी महंगा पड़ा।
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें आईपीएल नीलामी में खरीदकर शायद उनकी टीमों ने गलती कर दी है