RCB should target these 3 DC released players: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सीजन की नीलामी से पहले केवल तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। अब नीलामी में वे एक अच्छी टीम बनाने की पूरी कोशिश करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने भी चार को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। दिल्ली द्वारा रिलीज किए गए तीन खिलाड़ी RCB के बहुत काम आ सकते हैं।
आइए जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी।
#3 स्वास्तिक चिकारा
स्वास्तिक चिकारा को पिछले सीजन अधिक राशि नहीं मिली थी, लेकिन इस सीजन उनके भाव बढ़ सकते हैं। यदि किसी ने उनकी हिटिंग को देखा होगा तो वो समझ भी सकता है कि ऐसा क्यों। ओपनिंग करने वाले चिकारा टी-20 के परफेक्ट बल्लेबाज हैं क्योंकि उन्हें सेट होने के लिए एक भी गेंद नहीं चाहिए होती है।
वो अपनी पारी की हर गेंद को बाउंड्री के बाहर ही भेजना चाहते हैं और अधिकतर बार सफल भी होते हैं। चिन्नास्वामी की छोटी बाउंड्री को पार करना उनके लिए आसान भी होगा। यूपी टी-20 लीग में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले चिकारा ने टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के भी लगाए थे।
#2 कुमार कुशाग्र
RCB नीलामी में एक ऐसा विकेटकीपर बल्लेबाज खोजेगी जो बल्लेबाजी में भी टीम की नैया पार करा सके। दिनेश कार्तिक के रिटायर होने के बाद ये जगह खाली हो चुकी है। कुमार कुशाग्र पिछले सीजन 7.2 करोड़ रूपये में बिके थे, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें केवल तीन पारियों में ही मौका दिया था। केवल तीन रन ही बना सके कुशाग्र को RCB टारगेट कर सकती है। कुशाग्र घरेलू क्रिकेट में आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं और साथ ही उनकी विकेटकीपिंग भी कमाल की है।
#1 एनरिक नॉर्ट्जे
नॉर्ट्जे को 2020 में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था और उनका पहला ही सीजन कमाल का रहा था। 2020 में नॉर्ट्जे ने 16 मैचों में 22 विकेट चटकाए थे। अब तक के IPL करियर में 46 मैचों में वह 60 विकेट ले चुके हैं और उनकी इकॉनमी नौ के अंदर है। पिछले कुछ समय में नॉर्ट्जे चोट के कारण परेशान रहे हैं, लेकिन उनकी गेंदबाजी को लेकर किसी को संदेह नहीं होना चाहिए। RCB को वैसे भी एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज की जरूरत होगी और नॉर्ट्जे इसके लिए उचित विकल्प होंगे।