#2 जयदेव उनादकट (राजस्थान रॉयल्स)
राजस्थान रॉयल्स ने भी इस बार कई खिलाड़ियों को रिलीज किया , जिसमें स्टीव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ी का नाम भी शामिल है। राजस्थान ने पिछले सीजन निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले भारतीय गेंदबाज जयदेव उनादकट को रिलीज नहीं किया , जबकि उनादकट का प्रदर्शन काफी औसत दर्जे का रहा था। पिछले सीजन खेले सात मैचों में उनादकट ने महज 4 विकेट निकले थे और डेथ ओवरों में रन खर्च करने के कारण राजस्थान को मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा था। 3 करोड़ की कीमत वाले उनादकट को खराब प्रदर्शन के बावजूद रिटेन करना रॉयल्स को आगामी सीजन में महंगा पड़ सकता है।
#1 दिनेश कार्तिक (कोलकाता नाइट राइडर्स )
रिटेन किये जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट आने से पहले यह ख़बरें थी कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपने पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक को टीम से रिलीज कर सकती है लेकिन केकेआर ने इस बल्लेबाज को रिटेन किया। पिछले सीजन दिनेश कार्तिक का प्रदर्शन भी काफी खराब था। कार्तिक ने 14 मैचों में मात्र 169 रन बनाये थे और अहम मौकों पर रन बनाने में विफल हुए थे। ऐसे में सभी को उम्मीद थी कि कार्तिक को इस सीजन रिटेन नहीं किया जायेगा। हालाँकि केकेआर ने उन्हें रिटेन किया है लेकिन कार्तिक की फॉर्म को देखते हुए लगता है यह निर्णय गलत साबित हो सकता है।