कुमार संगकारा
कुमार संगकारा श्रीलंका टीम के पूर्व कप्तान भी रह चुके हैं। कुमार संगकारा 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे। कुमार संगकारा अपने दोहरे शतक के बेहद ही करीब थे। वह अंतिम विकेट के रूप में प्रदीप के साथ 27 रन जोड़े चुके थे।
जिसमे प्रदीप का योगदान मात्र 4 गेंद खेलने का था। तभी हफीज की एक गेंद ने प्रदीप को बोल्ड आउट कर दिया और कुमार संगकारा अपना दोहरा शतक नही बना सके थे।
डॉन ब्रैडमैन
डॉन ब्रैडमैन ऑस्ट्रेलिया टीम के बहुत ही महान बल्लेबाज थे। डॉन ब्रैडमैन ने साल 1931-1932 एडिलेट में खेले गये टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला साउथ अफ्रीका से था। जिसमे साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने पहली पारी में 308 रन बनाये थे।
जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने ब्रैडमैन के दोहरे शतक के चलते 500 रन बना डाले थे। जब ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट गिर गये थे और ब्रैडमैन 299 रन पर खेल रहे थे, तभी उनके साथ अंतिम विकेट के लिए 14 रन जोड़ चुके उनके साथी खिलाड़ी थरलो रन आउट हो गये थे और ब्रैडमैन अपना तिहरा शतक पूरा नहीं कर पाए थे।