3 Players Should Be Picked in Indian Team Playing 11 For 3rd Test : भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम 10 विकेट से यह मुकाबला हार गई। इस तरह पांच मैचों की यह टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। अब अगर भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाना है तो फिर उन्हें बचे हुए तीनों ही मैचों में जीत हासिल करनी होगी। इसी वजह से भारतीय टीम के लिए हर एक मुकाबला काफी अहम हो गया है।
ऐसे में अब टीम इंडिया को अपनी प्लेइंग इलेवन में भी कुछ बदलाव करने होंगे। हम आपको तीन ऐसे खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए।
3.आकाश दीप
भारत के लिए अभी तक पहले दो टेस्ट मैचों में हर्षित राणा को मौका दिया गया है लेकिन वो उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। दूसरे टेस्ट मैच में तो वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए थे। इसके अलावा उन्होंने रन भी काफी लुटाए हैं। ऐसे में हर्षित राणा को ड्रॉप करके आकाश दीप को भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। वो काफी जबरदस्त प्रभाव डाल सकते हैं। उन्होंने भारत में हुए टेस्ट मैचों में काफी शानदार खेल दिखाया था।
2.ध्रुव जुरेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जब इंडिया ए के मैच हुए थे तो उसमें ध्रुव जुरेल ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। वो एकमात्र बल्लेबाज रहे थे जिन्होंने काफी प्रभावित किया था। ऐसे में केएल राहुल के फ्लॉप परफॉर्मेंस के बाद ध्रुव जुरेल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में मौका मिलना चाहिए। वो मिडिल ऑर्डर में आकर काफी बेहतरीन प्रभाव डाल सकते हैं और टीम के लिए काफी रन बना सकते हैं।
1.वाशिंगटन सुंदर
वाशिंगटन सुंदर ने पर्थ टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था लेकिन उन्हें एडिलेड में हुए डे नाईट टेस्ट मैच के लिए ड्रॉप कर दिया गया था। उनकी जगह रविचंद्रन अश्विन को खिलाया गया था लेकिन अश्विन कोई भी प्रभाव नहीं डाल पाए। ऐसे में वाशिंगटन सुंदर को दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की जरूरत है। इसकी वजह यह है कि वो बैटिंग काफी अच्छी कर लेते हैं और ऑस्ट्रेलिया में पहले भी उन्होंने बेहतरीन बैटिंग करके दिखाया है। उनके आने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी और भी गहरी हो जाएगी।