2. मोइन अली
आईपीएल में एक ऑलराउंडर के खेल पर बहुत चीजें निर्भर करती है। इसी सोच के साथ आरसीबी में मोइन अली को शामिल किया गया था। उम्मीद के अनुरूप मोइन अली का प्रदर्शन देखने को नहीं मिला। उन्हें पिछले सीजन में 5 मैचों की चार पारियों में बल्लेबाजी करने का मौका मिला, इस दौरान उन्होंने 77 रन बनाए। इसमें 65 रन एक पारी में बनाए थे। अन्य तीन पारियों में उन्होंने 12 रन बनाए। गेंदबाजी में मोइन अली ने महज 3 विकेट चटकाए।
आरसीबी के लिए यह प्रदर्शन भी बाहर होने के लिए जिम्मेदार कहा जा सकता है। टीम को एक ऐसे ऑलराउंडर की जरूरत है जो निरन्तरता से रन बनाए और गेंदबाजी में विकेट भी चटकाए। मोइन अली में पिछले सीजन में यह देखने को नहीं मिला था। आरसीबी को ख़िताब जीतने के लिए ऑलराउंडर की खोज करना जरुरी है। इसलिए नए सीजन में मोइन अली को रिलीज कर देना चाहिए।