3 Players Spot in Danger after Sanju Samson back to back hundreds: 8 नवंबर को डरबन में भारत कर दक्षिण अफ्रीका के बीच चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया, जिसे टीम इंडिया 61 रन से जीती। इस जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन का सबसे बड़ा योगदान रहा, जिनके बल्ले से 107 रन की जबरदस्त शतकीय पारी निकली। सैमसन ने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जमाए थे।
सैमसन टी20 इंटरनेशनल में बैक टू बैक शतक बनाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने अपना पिछला शतक बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद में खेले मुकाबले में बनाया था। सैमसन के इन बैक टू बैक शतकों की वजह से कई खिलाड़ियों की भारत की टी20 टीम में अब वापसी पर खतरा मंडरा रहा है। इस आर्टिकल में हम उन 3 खिलाड़ियो का जिक्र करेंगे, जिनकी वापसी संजू सैमसन के बैक टू बैक शतकों की वजह से भारत टी20 टीम में अब मुश्किल है।
3. रुतुराज गायकवाड़
इस लिस्ट में रुतुराज गायकवाड़ का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला जुलाई में जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। उन्हें श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हो रही सीरीज के लिए भी उनको भारत के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बनाया गया। सैमसन की फॉर्म को देखकर लग रहा है कि गायकवाड़ अभी कुछ और समय तक भारत के लिए इस फॉर्मेट में नहीं खेल पाएंगे।
2. ईशान किशन
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टी20 फॉर्मेट के खतनराक बल्लेबाजों में से एक हैं। उन्हें भारत की टी20 टीम से बाहर हुए एक साल से ज्यादा समय हो गया है। हाल ही में उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कुछ अच्छी पारियां खेलीं हैं और उम्मीद जताई जा रही थी कि उनकी वापसी जल्द होगी। लेकिन अब सैमसन की फॉर्म को देखते हुए टीम मैनेजमेंट शायद ही ईशान की वापसी के बारे में सोचेगी।
1. शुभमन गिल
दाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज शुभमन गिल भी भारत की टी20 टीम से अपनी जगह गंवा चुके हैं। गिल ने अपना आखिरी टी20 मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था और इसके बाद वो टी20 टीम से ड्राप हो गए। टी20 फॉर्मेट में अब उनको मौके मिलने की उम्मीद काफी कम है। सैमसन के होते हुए अब चयनकर्ता शायद ही गिल को दोबारा टी20 टीम का हिस्सा बनाएंगे। गिल का स्ट्राइक रेट भी चिंता का विषय रहा है।