3 Players T20I career in Danger After Varun Chakaravarthy: वरुण चक्रवर्ती कितने खतरनाक गेंदबाज हैं ये बात किसी से छुपी नहीं है। वह इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी घातक गेंदबाजी का जलवा बिखेर रहे हैं। सीरीज का पहला मैच डरबन में खेला गया था, जिसमें वह तीन विकेट लेने में सफल रहे थे। वहीं, गकेबेहरा में हुए दूसरे टी20 मैच में उन्होंने पंजा खोला।
दाएं हाथ के स्पिनर ने अपने चार ओवर्स के स्पेल में सिर्फ 17 रन देकर पांच बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया। टी20 इंटरनेशनल में ये उनका पहला पांच विकेट हॉल है। चक्रवर्ती अपने कमबैक के बाद से एक के बाद एक धमाकेदार परफॉरमेंस दिए जा रहे हैं। उनके कमबैक की वजह से कुछ खिलाड़ियो का टी20 इंटरनेशनल करियर अब खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में चर्चा करेंगे।
3. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल पिछले लम्बे से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अपना आखिरी टी20 मुकाबला अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। वह कई बार टीम के स्क्वाड का हिस्सा जरूर बने, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी देखकर लग रहा है कि चहल की टी20 टीम में वापसी अब काफी मुश्किल हो जाएगी। वैसे भी उनकी गेंदबाजी में पहले जैसी धार देखन को नहीं मिलती है, इसी वजह से उन्हें टीम से ड्राप भी किया गया था।
2. अक्षर पटेल
बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी लम्बे समय से मौके मिलते आ रहे हैं, लेकिन वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम हो रहे हैं। गेंदबाजी के जरिए वो टीम की जीत में भूमिका नहीं निभा पा रहे। वहीं, उनके बल्ले से भी बड़ी पारी आए काफी लम्बा समय हो गया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए दोनों मैचों में वो कोई विकेट नहीं ले पाए। वरुण चक्रवर्ती की वजह से अब अक्षर का पत्ता टी20 टीम से कट सकता है।
1. कुलदीप यादव
एक समय पर कुलदीप यादव भारतीय टीम के सबसे बड़े विकेट टेकर हुआ करते थे। वह बीच के ओवरों में रन रोकने के साथ-साथ टीम को विकेट भी निकाल कर देते थे। लेकिन अब वह बल्लेबाजों को परेशान करने में नाकाम नजर आते हैं। टीम में होने के बावजूद कुलदीप को बेंच पर बैठना पड़ता है। वरुण बेहतरीन कमबैक से अब कुलदीप का टी20 इंटरनेशनल करियर पर खतरा मंडरा रहा है।