#1 ऋषभ पंत
विस्फोटक बल्लेबाज के रूप मे प्रसिद्ध ऋषभ पंत के लिए ये सीरीज सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण थी। इस सीरीज में उन्हें अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के ऊपर तरजीह दी गई थी लेकिन उन्होंने भी अपने प्रदर्शन से अन्य खिलाड़ियों की तरह काफी निराश किया। सभी को यही उम्मीद थी की वो अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे लेकिन ऐसा हो ना सका। उनकी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग दोनों में ही अनुभवहीनता साफ़ झलक रही थी।
उन्हें महेंद्र सिंह धोनी की अनुपस्थिति में अंतिम दो मैचों में खेलने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ था लेकिन उन दो मैचों में वो सिर्फ 52 रन ही बना सके। बल्लेबाजी के साथ ही साथ उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से भी काफी निराश किया। सीरीज के अंतिम दो मैचों में धोनी को काफी मिस किया गया। इस सीरीज में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखकर तो ऐसा ही लगता है जैसे चयनकर्त्ता और टीम प्रबंधन विश्व कप के लिए उनके ऊपर शायद ही विश्वास दिखा पाएं इसलिए ऐसी उम्मीद बहुत ही कम है की इस विश्व कप के लिए उनका अंतिम रूप से चयन होगा।
Hindi cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं