#2 एनरिक नॉर्टजे (दिल्ली कैपिटल, आईपीएल 2020)
आईपीएल 2020 नीलामी में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्टजे को नीलामी में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था। हालांकि बाद में उन्हें इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिस वोक्स के टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के कारण रिप्लेसमेंट के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने साथ जोड़ा था।
नॉर्टजे ने टूर्नामेंट में 16 मैच खेलते हुए 22 विकेट चटकाए और वह टूर्नामेंट के चौथे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। नॉर्टजे ने रबाडा के साथ मिलकर टीम की गेंदबाजी को धारदार बनाया और दिल्ली को उसके पहले आईपीएल फाइनल तक पहुँचाया। नॉर्टजे के शानदार प्रदर्शन की वजह से आगामी आईपीएल सीजन के लिए उन्हें रिटेन किया गया था।
#1 क्रिस गेल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, आईपीएल 2011)
आईपीएल इतिहास में सबसे श्रेष्ठ रिप्लेसमेंट रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2011 में क्रिस गेल को अपनी टीम में करके किया था। गेल 2011 ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और उन्हें आरसीबी ने डर्क नन्नेस की रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया था। 2011 सीजन में मात्र 12 मैच खेलने वाले गेल ने उस सीजन 608 रन बनाये और ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया। गेल के शानदार प्रदर्शन के कारण आरसीबी ने फाइनल तक का सफर तय किया, जहाँ उसे चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली।
गेल ने कई सालों तक आरसीबी के लिए जबरदस्त प्रदर्शन किया। हालांकि उन्हें 2018 में रिलीज कर दिया गया था और पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें अपने साथ शामिल किया था। आईपीएल 2022 में क्रिस गेल ने हिस्सा नहीं लिया था।