SL vs IND T20I Who Is Number Three Batsman: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 सीरीज खेली जाएगी। इस दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज के साथ होगी। सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाएगा। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कमान इस बार सूर्यकुमार यादव के हाथों में हैं। ऐसे में अब कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने ये बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है कि नंबर तीन पर बल्लेबाजी किस बल्लेबाज से करवानी है। नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए तीन खिलाड़ी दावेदार माने जा रहे हैं। जिसमें ऋषभ पंत, संजू सैमसन और कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद हैं।
1. ऋषभ पंत
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने के पहले दावेदार माने जा रहे हैं। टी20 विश्व कप 2024 में भी हमने पंत को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा था। इस टूर्नामेंट में पंत का प्रदर्शन भी अच्छा रहा था। टी20 विश्व कप 2024 में पंत ने नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते हुए 171 रन भी बनाए थे। ऐसे में एक बार फिर से पंत तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
2. सजू सैमसन
संजू सैमसन के रूप में टीम इंडिया के पास एक और विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है। अगर प्लेइंग इलेवन में संजू को मौका मिलता है तो वे भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं। इससे पहले संजू को टी20 विश्व कप 2024 और जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम में चुना गया था, हालांकि विश्व कप में संजू को एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन जिम्बाब्वे के खिलाफ संजू जरूर शानदार बल्लेबाजी की थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की दो पारियों में संजू ने एक अर्धशतक के साथ 70 रन बनाए थे।
3. सूर्यकुमार यादव
कप्तान सूर्यकुमार यादव भी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सूर्या टी20 क्रिकेट के सबसे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अभी सूर्या ने टीम इंडिया के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 167.74 के स्ट्राइक रेट के साथ 2340 रन बनाए हैं। अभी तक सूर्या 4 शतक और 19 अर्धशतक लगा चुके हैं।