इसमें कोई शक नहीं है कि वर्तमान समय में विराट कोहली वन-डे रैंकिंग में टॉप पर हैं। प्रदर्शन में निरन्तरता के कारण मौजूदा समय में भारतीय कप्तान को श्रेष्ठ क्रिकेटर माना जाता है। रिकॉर्ड भी बोलते हैं। 2014 के इंग्लैंड दौरे में फ्लॉप रहने के बाद इस बार विराट कोहली का बल्ला जमकर चला है। उन्होंने अपनी बल्लेबाजी की सभी कमजोरियों को दूर करते हुए बेहतरीन खेल वहां दिखाया।
विराट कोहली की ख़ास बात यह है कि उनमें रनों की भूख कभी खत्म नहीं होती। एक और चीज उन्हें विशेष बनाती है वह है गलतियों में सुधार करते हुए आगे बढ़ना। सफेद गेंद के प्रारूप में उन्होंने चौंकाने वाला खेल दिखाकर विश्व के महान बल्लेबाजों में खुद का नाम शामिल कराया है। लोग उनकी तुलना सचिन तेंदुलकर से करते हैं।
हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन वन-डे शतक लगाने वाले भारतीय कप्तान करियर के उच्चतम पड़ाव पर हैं. इसके अलावा वे आईसीसी की वन-डे रैंकिंग में एक नम्बर पर काबिज है और अन्य कई अच्छे खिलाड़ियों से काफी आगे हैं। इसके बाद भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो उन्हें रैंकिंग में एक नम्बर के स्थान से नीचे लाकर खुद को स्थापित करने में सक्षम हैं। आज हम ऐसे ही खिलाड़ियों की बात यहां करेंगे।
जो रूट
जो रूट विश्व क्रिकेट के उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं जो तीनों प्रारूप में खेल सकते हैं। टेस्ट के अलावा वन-डे क्रिकेट में भी अपने शानदार खेल के दम पर वे रैंकिंग में बने हुए हैं। इस समय 807 अंकों के साथ जो रूट आईसीसी वन-डे रैंकिंग में चौथे स्थान पर काबिज हैं। विराट कोहली फ़िलहाल उनसे काफी आगे हैंइंग्लैंड के लिए वन-डे क्रिकेट में लगातार बेहतर कर वे अपनी रैंकिंग को और आगे लेकर जा सकते हैं। विराट कोहली को रैंकिंग से हटाकर रूट एक नम्बर का स्थान हासिल करने की क्षमता रखते हैं।
रॉस टेलर
रॉस टेलर उस खिलाड़ी का नाम है जिसने कई बार न्यूजीलैंड के लिए संकट मोचक की भूमिका निभाई है। सीनियर खिलाड़ियों में कीवी टीम के लिए उनका अलग ही दर्जा है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में समाप्त हुई तीन मैचों की वन-डे सीरीज में उन्होंने दो नाबाद 86 रन की पारी खेलने के अलावा एक बार 80 रन बनाकर रैंकिंग में छलांग लगाई। इस समय आईसीसी वन-डे रैंकिंग में टेलर 808 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली है।
प्रदर्शन में निरन्तरता के बल पर वे नम्बर एक का ताज भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि अभी कोहली उनसे काफी आगे है लेकिन क्रिकेट को महान अनिश्चितता का खेल कहा जाता है। यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है। विराट कोहली से नम्बर एक वन-डे रैंकिंग छीनने का माद्दा रॉबस टेलर रखते हैं लेकिन उन्हें कड़ी मेहनत और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।
रोहित शर्मा
वर्तमान समय में विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक से हटाने के प्रबल और मुख्य दावेदारों में रोहित शर्मा का नाम है। वन-डे रैंकिंग में उनका दूसरा स्थान इस समय है और कुछ समय लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्हें एक नम्बर का स्थान हासिल करने में भी कोई समस्या नहीं आएगी। इस समय रोहित शर्मा के खाते में 871 अंक है और वे विराट कोहली से सिर्फ 28 अंक दूर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वन-डे सीरीज में उनके बल्ले से दो बार बड़े शतक निकले है।
एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाला यह क्रिकेटर गेंदबाजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हुए गेंद को दर्शकों में भेजने पर ध्यान केन्द्रित करता है। उनके पुल शॉट दर्शनीय होते हैं और लम्बे भी होते हैं। कोहली की वर्तमान नम्बर एक रैंकिंग को सबसे ज्यादा खतरा रोहित शर्मा से ही है।