रॉस टेलर
रॉस टेलर उस खिलाड़ी का नाम है जिसने कई बार न्यूजीलैंड के लिए संकट मोचक की भूमिका निभाई है। सीनियर खिलाड़ियों में कीवी टीम के लिए उनका अलग ही दर्जा है। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ यूएई में समाप्त हुई तीन मैचों की वन-डे सीरीज में उन्होंने दो नाबाद 86 रन की पारी खेलने के अलावा एक बार 80 रन बनाकर रैंकिंग में छलांग लगाई। इस समय आईसीसी वन-डे रैंकिंग में टेलर 808 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे रोहित शर्मा और विराट कोहली है।
प्रदर्शन में निरन्तरता के बल पर वे नम्बर एक का ताज भी प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि अभी कोहली उनसे काफी आगे है लेकिन क्रिकेट को महान अनिश्चितता का खेल कहा जाता है। यहां कुछ भी नामुमकिन नहीं होता है। विराट कोहली से नम्बर एक वन-डे रैंकिंग छीनने का माद्दा रॉबस टेलर रखते हैं लेकिन उन्हें कड़ी मेहनत और लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।