रोहित शर्मा
वर्तमान समय में विराट कोहली को आईसीसी रैंकिंग में नम्बर एक से हटाने के प्रबल और मुख्य दावेदारों में रोहित शर्मा का नाम है। वन-डे रैंकिंग में उनका दूसरा स्थान इस समय है और कुछ समय लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्हें एक नम्बर का स्थान हासिल करने में भी कोई समस्या नहीं आएगी। इस समय रोहित शर्मा के खाते में 871 अंक है और वे विराट कोहली से सिर्फ 28 अंक दूर हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ समाप्त हुई वन-डे सीरीज में उनके बल्ले से दो बार बड़े शतक निकले है।
एकदिवसीय क्रिकेट में तीन बार दोहरा शतक जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम रखने वाला यह क्रिकेटर गेंदबाजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हुए गेंद को दर्शकों में भेजने पर ध्यान केन्द्रित करता है। उनके पुल शॉट दर्शनीय होते हैं और लम्बे भी होते हैं। कोहली की वर्तमान नम्बर एक रैंकिंग को सबसे ज्यादा खतरा रोहित शर्मा से ही है।