#2 देवदत्त पडीकल (बैट्समैन)
देवदत्त इस समय IPL की प्रसिद्ध टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा है। खैर, इस साल डॉमेस्टिक लीग में उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है। वह कर्नाटक की टीम का हिस्सा है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इस खिलाड़ी ने 12 मैच खेले हैं जहां वह 64 की जबरदस्त एवरेज से 582 बनाने में सफल रहे हैं। वह इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं। टीम को एक बैकअप ओपनर की तलाश है और टी20 में यह भारत की टीम का हिस्सा बन सकते हैं।
#1 सूर्यकुमार यादव (बैट्समैन)
सूर्यकुमार लंबे समय से भारत की टीम में आने की कोशिश कर रहे हैं और इस बार उनके टीम के आने के काफी ज्यादा चांस है। यादव ने लगातार मुम्बई के लिए खेलते हुए डॉमेस्टिक क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है।
IPL में भी यह खिलाड़ी मुम्बई इंडियंस का अहम हिस्सा है। भारत को एक ऐसे बल्लेबाज की जरूरत है जो टीम को फिनिशिंग के साथ अच्छी शुरुआत भी दे सके। सूर्यकुमार यादव यह काम आसानी से कर सकते हैं। इस वजह से 2020 में उन्हें टीम में आने का मौका मिल सकता है।