आईपीएल (IPL) 2023 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए अब बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऑक्शन के लिए फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी काफी उत्साहित रहते हैं और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। आईपीएल 2023 का मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में आयोजित होगा। इस ऑक्शन में हैमर के नीचे 405 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी लेकिन केवल 87 ही खिलाड़ियों का चयन किया जा सकेगा, जिसमें 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट उपलब्ध हैं। कई भारतीय और विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन के दौरान नजर आएंगे।
हर साल जब ऑक्शन आता है तो कई खिलाड़ियों की किस्मत खुल जाती है और उनके हाथ बहुत बड़ी रकम धनराशि लग जाती है। आईपीएल 2022 के पहले हुए मेगा ऑक्शन में इशान किशन को 15 करोड़ से भी अधिक की रकम देकर मुंबई इंडियंस ने खरीदा था। इस बार भी कई खिलाड़ी ऐसे रहेंगे, जिनके हाथ बड़ी रकम मिलने के आसार हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो बड़ी रकम पा सकते हैं।
ये 3 खिलाड़ी IPL 2023 ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं
#3 मयंक अग्रवाल
आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को रिटेन किया था और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया था। हालाँकि, वह कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों में छाप नहीं छोड़ पाए और इसी वजह से मिनी ऑक्शन से पहले पंजाब ने मयंक को रिलीज कर दिया। पिछले सीजन मयंक का प्रदर्शन भले ही अच्छा न रहा हो लेकिन उनका रिकॉर्ड लीग में शानदार है। वह एक ओपनर हैं और कप्तानी का भी विकल्प हैं, ऐसे में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए वह एक बेहतरीन पिक हो सकते हैं। उनके लिए मयंक ओपन करने और कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इसके अलावा कुछ और टीमें भी उनके पीछे जा सकती हैं और इसका फायदा उन्हें बड़ी रकम के रूप में मिल सकता है।
#2 बेन स्टोक्स
इंग्लैंड को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले बेन स्टोक्स हमेशा से ही आईपीएल फ्रेंचाइजियों के बीच चर्चा में रहे हैं। यह धाकड़ ऑलराउंडर पिछले सीजन ऑक्शन में शामिल नहीं हुआ था लेकिन इस बार 2 करोड़ के बेस प्राइस में खुद का नाम रजिस्टर करवाया है। स्टोक्स का आईपीएल में धाकड़ रिकॉर्ड है और उनके नाम दो शतक भी दर्ज हैं। वहीं बतौर गेंदबाज भी योगदान देने में माहिर हैं और अगर पूरे सीजन के लिए उपलब्ध रहेंगे तो कप्तानी का भी विकल्प बन सकते हैं। उनके जैसे ऑलराउंडर पर सनराइज़र्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स जैसी टीमों की नजर जरूर होगी जिनके पास पर्स में काफी पैसा मौजूद है।
#1 सैम करन
इंग्लैंड के युवा ऑलराउंडर सैम करन को आईपीएल में खेलने का अच्छा अनुभव है और उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलत हुए गेंद और बल्ले दोनों के साथ ही अपनी उपयोगिता साबित की थी। इसके अलावा हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट भी चुने गए थे। करन के पास अलग-अलग चरणों में गेंदबाजी की काबिलियत है और तेजी से बल्लेबाजी करने में भी माहिर हैं। ऐसे में इस खिलाड़ी की सबसे ज्यादा मांग देखने को मिल सकती है और सबसे महंगी पिक बन सकते हैं।